Asian Games : बांग्लादेश ने कांस्य पदक के मुकाबले में पाकिस्तान को चौंकाया, आखिरी गेंद पर दर्ज की रोमांचक जीत 

बांग्लादेश ने रोमांचक अंदाज में पदक जीता
बांग्लादेश ने रोमांचक अंदाज में पदक जीता

Asian Games 2023 पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट में कांस्य पदक मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान (PAK vs BAN) को अंतिम गेंद पर 6 विकेट से हरा दिया। बारिश की वजह से मैच 5-5 ओवर का हुआ। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 48/1 का स्कोर बनाया और DLS की मदद से बांग्लादेश को 65 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। खुशदिल शाह और मिर्ज़ा बैग की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए अच्छी शुरुआत की और 4.4 ओवर में अपनी टीम के लिए 47 रन जोड़े। खुशदिल को रकीबुल हसन ने आउट किया और वह 10 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन बनाकर आउट हुए। मिर्ज़ा बैग ने बेहतरीन पारी खेली और 18 गेंदों में 177.77 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 32 रन बनाये। उनकी पारी में चार चौके और दो छक्के शामिल रहे। वहीं, ओमैर यूसुफ़ 2 गेंदों में 1 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए रकीबुल हसन ने दो ओवर में 12 रन खर्च करते हुए एक सफलता अपने नाम की।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और उन्हें पारी की दूसरी ही गेंद पर झटका लगा। ओपनर ज़ाकिर हसन अपना खाता भी नहीं खोल पाए और अरशद इक़बाल का शिकार बने। अगली ही गेंद पर कप्तान सैफ हसन को भी अरशद ने पवेलियन लौटा दिया और बांग्लादेश का स्कोर बिना किसी रन के 2 विकेट हो गया। यहाँ से यासिर अली के साथ मिलकर अफीफ होसैन ने स्कोर को 45 तक पहुँचाया। अफीफ ने चौथे ओवर में आउट होने से पहले 11 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 20 रनों की पारी खेली। इनका विकेट भी अरशद ने ही चटकाया। अंतिम ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे और यासिर (34) ने पहली चार गेंदों में दो छक्के की मदद से 16 रन बटोरे। हालाँकि, पांचवीं गेंद पर वो आउट हो गए लेकिन अंतिम गेंद पर रकीबुल हसन (4*) ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। पाकिस्तान की तरफ से अरशद इक़बाल ने तीन और सुफियान मुक़ीम ने एक विकेट अपने नाम किये।

Quick Links

App download animated image Get the free App now