नेपाल क्रिकेट टीम (Nepal Cricket Team) का पिछले कुछ समय में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भी टीम ने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया। इसमें कई खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। इनमें से एक नाम ऑलराउंडर दीपेंद्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh Airee) का भी है। ऐरी ने टूर्नामेंट में अपनी टीम के पहले ही मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और टी20 अंतरराष्ट्रीय में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के सबसे तेज अर्धशतक का 16 साल पुराना रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उनकी टीम को भारत के खिलाफ पहले क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा लेकिन उनके नाम एक खास उपलब्धि जुड़ गई है।
दीपेंद्र सिंह ऐरी अपने देश के लिए अब सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि लेग स्पिनर संदीप लामिचाने के नाम दर्ज थी लेकिन अब वह पीछे हो गए हैं। लामिचाने के नाम 46 मुकाबले दर्ज थे, जबकि ऐरी ने 47 मुकाबले खेल लिए हैं। 3 अक्टूबर को भारत के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच उनका 47वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साबित हुआ।
इन मुकाबलों में उनके नाम बल्ले से 36.28 की औसत से 1161 रन दर्ज हैं। उन्होंने एक शतक और छह अर्धशतक भी जड़े हैं। छह अर्धशतकों में से एक 9 गेंदों में आया था, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड है। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 5.89 के इकॉनमी रेट से 22 विकेट चटकाए हैं।
भारत के खिलाफ एक तेजतर्रार पारी खेली
एशियन गेम्स के पहले क्वार्टर फाइनल में नेपाल को हार का सामना करना पड़ा। भारत के 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, टीम 23 रनों से पीछे रह गई। नेपाल की तरफ से दीपेंद्र सिंह ऐरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और उन्होंने चार छक्कों की मदद से 15 गेंदों में 32 रन बनाये। हालाँकि, उनकी पारी टीम को हार से नहीं बचा पाई और नेपाल 20 ओवर में 179/9 के स्कोर तक ही जा पाई।