Fan gives advice to Athiya Shetty: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल की पत्नी आथिया शेट्टी जल्दी ही मां बनने वाली हैं। इस बीच अथिया की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पति और क्रिकेटर केएल राहुल का हाथ थामे अपना बेबी बंप दिखाती हुई नजर आईं। यह वीडियो खुद अथिया ने ही शेयर किया है।
दरअसल, अथिया सेट्टी इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में ही हैं, जहां राहुल टीम इंडिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। अथिया ने गुरुवार को अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें दो तस्वीरें और एक वीडियो है। पोस्ट में एक तस्वीर में अथिया केएल राहुल के कंधे पर सिर रखे हुए नजर आ रही हैं। वहीं इसके बाद वीडियो है, जिसमे अथिया राहुल का हाथ पकड़कर चल रही हैं और अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इसके बाद एक कोट की तस्वीर है, जिसके माध्यम से उन्होंने अपनी भावनाओं का जिक्र किया। अंग्रेजी में लिखे क्वोट का हिंदी में मतलब है कि जिंदगी की रफ्तार को थोड़ा धीमा करें, ठहरें दूसरों ने आप पर जो आशीर्वाद बरसाया है उस बारे में सोचें, दिल की सुनें फिर नई शुरुआत में विश्वास रखें। फैंस उनकी इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
अथिया शेट्टी को फैन ने दी खास सलाह
वहीं अथिया शेट्टी को प्रेग्नेंसी के दौरान इस तरह से घूमता देख एक फैन ने उन्हें सलाह देते हुए पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि मैम धीरे- धीरे चलिए ये पल बहुत नाजुक होते हैं, हम सभी गुड न्यूज का इंतजार कर रहे हैं। आथिया शेट्टी की इस पोस्ट पर भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की वाइफ से लेकर बॉलीवुड एक्टर अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने भी प्यार लुटाया है।
बता दें कि साल 2023 में केएल राहुल और अथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंधे थे। वहीं अथिया के बॉलीवुड करियर की बात करें तो उन्होंने 2015 में सूरज पंचोली के साथ फिल्म “हीरो” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में दोनों के बीच गजब की केमिस्ट्री दिखाई दी थी। लेकिन इसके बाद उन्हें ज्यादा कामयाबी नहीं मिली और उन्होंने जल्द ही एक्टिंग से दूरी बना ली।