KL Rahul flop in first innings of Sydney test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त होने की तरफ है। इस सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है, जो आज से ही शुरू हुआ है। इस मैच में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह कप्तानी की बागडोर जसप्रीत बुमराह संभाल रहे हैं। टीम इंडिया ने दो बदलाव किए हैं, जिसमें रोहित की जगह शुभमन गिल की वापसी हुई है। वहीं चोटिल आकाशदीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है, जो पहली बार इस सीरीज में प्लेइंग 11 में जगह बनाने में कामयाब रहे। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं और उनके दोनों ओपनर सस्ते में आउट हो गए। हालांकि, सबसे ज्यादा निराश अनुभवी केएल राहुल ने किया।
ओपनिंग स्पॉट में लौटने का फायदा नहीं उठा पाए केएल राहुल
मेलबर्न में रोहित शर्मा के ओपनिंग करने के कारण केएल राहुल को नंबर 3 पर खेलना पड़ा था और तब वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। हालांकि, तब फैंस ने कहा था कि उनका स्पॉट बदल दिया गया, इसी वजह से वह अच्छा नहीं कर पाए। लेकिन सिडनी में जब राहुल को रोहित के ना खेलने पर एक बार फिर पारी की शुरुआत का मौका मिला तो वह इसका फायदा नहीं उठा पाए। राहुल ने 14 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 4 रन बनाए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया, जिनकी फुल लेंथ गेंद को राहुल स्क्वायर लेग के फील्डर के हाथों में मार बैठे और पवेलियन लौट गए।
केएल राहुल को फैंस ने किया ट्रोल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट में केएल राहुल के फ्लॉप होने पर फैंस ने सोशल में मीडिया पर उन्हें निशाना बना लिया और जमकर ट्रोल किया। आइए नजर डालते हैं कुछ प्रतिक्रियाओं पर:
(टैलेंट के नाम पर सबसे बड़ा धोखेबाज केएल राहुल हैं। यह आदमी अपनी तथाकथित प्रतिभा के बावजूद कभी भी निरंतर नहीं हो पाएगा और प्रतिभा के नाम पर भारत उसका समर्थन करता रहता है।)
(केएल राहुल जल्दी आउट होकर रोहित को ट्रिब्यूट देते हुए)
(केएल राहुल में कुछ तो बात है, अब की बार 4 बनाकर लौट गया।)
(केएल राहुल अपने करियर का अंत टेस्ट में 30 से भी कम औसत के साथ करेंगे।)