Rohit Sharma's name not in Indian Team sheet for Sydney test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी में आज (3 जनवरी) से शुरू हो चुका है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं, जिसमें से एक कप्तान रोहित शर्मा के रूप में है जिन्होंने इस मैच से आराम करने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी हमें टॉस के समय जसप्रीत बुमराह ने दी जो इस मैच में कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि, एसजीजी में हो रहे इस मैच के लिए भारत की टीम शीट चर्चा का विषय बन गई है, क्योंकि उसमें सिर्फ 16 खिलाड़ियों का ही नाम दिखाई दे रहे है और रोहित उसमें शामिल नहीं हैं।
रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट में नहीं खेलने की रिपोर्ट्स गुरुवार को ही आ गई थीं और प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने भी इस बात का संकेत दे दिया था। जब गंभीर से पूछा गया कि क्या रोहित हमें पांचवें टेस्ट में प्लेइंग 11 लीड करते नजर आएंगे तो इस पर भारतीय कोच ने कहा कि हम पिच देखने के बाद अंतिम एकादश को लेकर फैसला करेंगे। इसके अलावा भारत के अभ्यास सत्र में भी रोहित ज्यादा दिलचस्पी लेते नहीं दिखे। उन्होंने कुछ समय बल्लेबाजी जरूर की लेकिन ऐसा नहीं लग रहा था कि वह मैच खेलते नजर आएंगे। वहीं टॉस के लिए जब बुमराह आए तो स्पष्ट हो गया कि रोहित पांचवां टेस्ट नहीं खेल रहे हैं।
रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट के लिए टीम शीट में ना होने को लेकर आई प्रतिक्रियाएं
(टीम के साथ रोहित शर्मा नहीं और उनका नाम टीम शीट में भी नहीं। यह टेस्ट क्रिकेट में एक निस्वार्थ करियर का अंत है)
(टीम शीट में रोहित शर्मा का नाम ही नहीं है 15 खिलाड़ियों की सूची में ये एक संकेत लगता है मैच के बाद हमें उनका संन्यास देखने को मिल सकता है)
(टीम शीट में रोहित शर्मा का नाम तक नहीं? ऐसा लग रहा है कि उन्हें स्क्वाड से भी बाहर कर दिया गया है।)
(टीम शीट के मुताबिक रोहित शर्मा स्क्वाड में नहीं हैं।)