Athiya Shetty reaction KL Rahul batting IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में 4 मार्च को ICC चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच खेला गया। सभी भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कंगारुओं से 2023 का बदला लिया और उन्हें 4 विकेट से पटखनी देते हुए फाइनल में अपनी जगह बना ली। हालांकि, अंत में जो आखिरी छक्का लगा, वह केएल राहुल के बल्ले से था और उसी के साथ भारत ने जीत दर्ज की।
केएल राहुल ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 34 गेंदों में नाबाद 42 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। राहुल के फैंस उनकी इस पारी से बेहद खुश हैं। हरभजन सिंह, सुरेश रैना समेत कई क्रिकेटर्स ने केएल राहुल की तारीफ की और इस लिस्ट में राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी भी शामिल हैं। अथिया ने सोशल मीडिया के जरिए केएल राहुल की तारीफ की और उन पर प्यार लुटाया।
केएल राहुल की पारी पर अथिया शेट्टी ने किया रिएक्ट
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में कल (मंगलवार) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल खेला गया। फैंस के साथ-साथ क्रिकेटर्स की पत्नियां भी चीयर करने पहुंची थीं। विराट कोहली और रोहित शर्मा की पत्नियों को दर्शक दीर्घा में चीयर करते हुए देखा गया। वहीं, श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा भी अपने भाई को चीयर करती हुई नजर आईं। हार्दिक पांड्या की रुमर्ड गर्लफ्रेंड जैसमिन वालिया भी वहां दिखीं।
शायद अपनी प्रेगनेंसी की वजह से अथिया शेट्टी मैच के दौरान नजर नहीं आईं, लेकिन केएल राहुल की शानदार पारी को देखकर अथिया खुद को रोक नहीं पाईं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए केएल राहुल पर प्यार लुटाया। अथिया शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल की स्टोरी पर राहुल की तस्वीर शेयर की और उस पर हार्ट इमोजी लगाया है।

जल्द ही पापा बनने वाले हैं केएल राहुल
केएल राहुल ने अपने शानदार प्रदर्शन से अथिया शेट्टी की खुशी को दोगुना कर दिया। अप्रैल महीने में अथिया शेट्टी और केएल राहुल अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में स्वागत करेंगे। कपल के साथ-साथ हर भारतीय फैंस को इस पल का बेसब्री से इंतजार है। पिछले साल 2024 में कपल ने सोशल मीडिया के जरिए बेबी के आने की गुड न्यूज सबके साथ शेयर की थी।