इंग्लैंड लायंस की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और 9 दिसंबर से उनका सामना ऑस्ट्रेलिया ए (AU-A vs EN-A) के खिलाफ चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट में ब्रिस्बेन के इयान हीली ओवल में होगा। इससे पहले इंग्लैंड लायंस की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेले थे और दोनों मुकाबले बारिश के कारण ड्रॉ हुए थे।
AU-A vs EN-A अनाधिकारिक टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग XI
Australia A
जोश इंग्लिस, निक मैडिंसन, मैट रेनशॉ, हेनरी हंट, ब्राइस स्ट्रीट, मिचेल मार्श, एश्टन एगर, माइकल नेसर, स्कॉट बोलैंड, शॉन एबॉट, मार्क स्टेकेटी
England Lions
एलेक्स लीस (कप्तान), जेम्स ब्रेसी, बेन फोक्स, हैरी ब्रूक, टॉम एबेल, रॉबर्ट येट्स, जोश बोहानन, मैट पार्किंसन, साकिब महमूद, मेसन क्रेन, लियाम नॉरवेल
मैच डिटेल
मैच - Australia A vs England Lions
तारीख - 9 दिसंबर 2021, 5.30 AM IST
स्थान - इयान हीली ओवल, ब्रिस्बेन
पिच रिपोर्ट
इयान हीली ओवल में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेना सही रहेगा। हालाँकि ब्रिस्बेन में बारिश के प्रभाव को देखते हुए मैच के ड्रॉ होने की संभावना ज्यादा है।
AU-A vs EN-A अनाधिकारिक टेस्ट के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: जोश इंग्लिस, बेन फोक्स, निक मैडिंसन, एलेक्स लीस, मैट रेनशॉ, हैरी ब्रूक, मिचेल मार्श, एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, मैट पार्किंसन, साकिब महमूद
कप्तान - मिचेल मार्श, उप कप्तान - हैरी ब्रूक
Fantasy Suggestion #2: जोश इंग्लिस, निक मैडिंसन, एलेक्स लीस, मैट रेनशॉ, हैरी ब्रूक, मिचेल मार्श, एश्टन एगर, टॉम एबेल, शॉन एबॉट, मैट पार्किंसन, साकिब महमूद
कप्तान - एश्टन एगर, उप कप्तान - टॉम एबेल