AUS v IND: अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 3 खिलाड़ियों का बल्ला नहीं चला तो हो सकते हैं टेस्ट टीम से बाहर

Enter caption

#2 पार्थिव पटेल

Parthiv will be looking to revive his Test career

पार्थिव पटेल काफी सालों को गैप के बाद ऑस्ट्रेलिया टूर पर हैं। पार्थिव पटेल ने भारत के लिए 25 टेस्ट मैच खेलते हुए 31.73 की औसत से 934 रन बनाए है जिसमें 6 अर्धशतक है। साथ ही उन्होंने 62 कैच और 10 स्टंप भी अपने नाम किए हैं।

पार्थिव पटेल ने साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे से कमबैक किया था लेकिन उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। इस सीरीज में पटेल प्रभावित करने में नाकाम साबित हुए थे। इस सीरीज के बाद पार्थिव पटेल की बजाय ऋषभ पंत को विकेट कीपर की पहली पसंद के तौर पर चुना जाने लगा।ऐसे में अब पार्थिव पटेल के पास आखिरी मौका है खुद को टेस्ट टीम में साबित करने का, नहीं तो उन्हें भारतीय टीम से बार का रास्ता देखना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो विश्व कप 2019 के लिए भारत का छठा गेंदबाजी विकल्प हो सकते हैं

Quick Links