शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल शुरू हुआ। खेल शुरू होने के साथ ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग भी जारी रही। मैच के दूसरे और तीसरे दिन टिम पेन द्वारा शुरू की गई इस स्लेजिंग की जंग को ऋषभ पंत अंजाम तक ले जाते दिखे। चौथे दिन ऋषभ पंत टिम पेन द्वारा उनके साथ की गई स्लेजिंग का बदला लेते दिखे।
दरअसल मैच के तीसरे दिन भारत के 5 विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत क्रीज़ पर थे। इस दौरान पंत के विकेट की जुगत में लगे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेन उनका ध्यान भटकाते दिखे। पेन ऋषभ के एकदिवसीय टीम में शामिल ना होने पर तंज कस रहे थे। उन्होंने इस दौरान उन्हें बीबीएल में खेलने का ऑफर देने के साथ साथ अपने बच्चों को संभालने की जिम्मेदारी सौंप दी थी।
शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के दूसरी पारी की शुरुआत करते ही भारतीय गेंदबाजों ने उनकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी। ऐसे में जब 33 वर्षीय टिम पेन बल्लेबाजी करने उतरे तो विकेटकीपर पंत को बदला लेने की सूझी। पंत सिली पॉइंट पर खड़े मयंक अग्रवाल से पूछने लगे कि क्या उन्होंने कभी अस्थायी कप्तान के बारे में सुना है? स्टम्प माइक पर पंत मयंक से ये कहते सुनाई पड़े ' आज हमारे साथ एक खास मेहमान हैं, क्या तुमने कभी अस्थायी कप्तान के बारे में सुना है?' पंत यहीं नहीं रुके और गेंदबाजी कराने आये रविंद्र जडेजा से कहने लगे कि उन्हें पेन को आउट करने के लिए कुछ भी खास करने की जरूरत नहीं है, इन्हें बात करना पसंद है और एक यही चीज़ है जो ये ढंग से कर सकते हैं। बातें और बातें।'
देखिए इस ऋषभ पंत का ये वीडियो:
हालांकि इस दौरान एक हैरानी भरी घटना ये घटी कि ओवर के अंत मे अंपायर इयान गोल्ड द्वारा पंत को ऐसा करने के लिए चेतावनी दी गई, जबकि पेन को उनके दो दिन लगातार स्लेजिंग कृत्य के लिए बिल्कुल भी चेताया नहीं गया था।
Get Cricket News In Hindi Here