बुधवार यानी 21 नवंबर से ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई टीम इंडिया अपने अभियान का आग़ाज़ करने ब्रिसबेन के गाबा में उतरेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस दौरे पर 3 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज़ होगी, जिसके बाद 6 दिसंबर से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी और फिर 3 वनडे मैचों के साथ दौरे का समापन होगा।
हालांकि असली लड़ाई तो सफ़ेद पोशाक और लाल गेंदों में खेली जाने वााली टेस्ट सीरीज़ में होगी, लेकिन 21 नवंबर से ब्रिसबेन से शुरू होने वाली टी20 सीरीज़ भी बेहद मज़ेदार होने की उम्मीद है। इस सीरीज़ के दौरान सभी की नज़रें इन फ़ॉर्म रोहित शर्मा और सदाबहार विराट कोहली पर होगी। सिर्फ़ शानदार फ़ॉर्म की वजह से ही ये दोनों खिलाड़ी फ़ैंस की नज़रों में नहीं होंगे, बल्कि कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स भी हैं जो इनके बल्ले से बन सकते हैं।
आइए एक नज़र डालते हैं उन 6 रिकॉर्ड्स पर जो इस सीरीज़ के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने नाम कर सकते हैं।
#1 रन मशीन रोहित शर्मा बन सकते हैं 'सिक्सर किंग'
भारतीय क्रिकेट टीम की रन मशीन रोहित शर्मा का बल्ला पिछले कुछ समय से सीमित ओवर क्रिकेट में आग उगल रहा है। हाल ही में रोहित ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अपना चौथा शतक लगाते हुए सबसे ज़्यादा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर इस सीरीज़ के दौरान रोहित शर्मा अपने नाम कर सकते हैं, और वह है सबसे ज़्यादा छक्कों का विश्व कीर्तिमान।
रोहित शर्मा के नाम अब तक 87 टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 96 छक्के हैं, जबकि विश्व कीर्तिमान अपने नाम करने के वह बेहद क़रीब खड़े हैं। मौजूदा समय में ये रिकॉर्ड संयुक्त तौर पर विंडीज़ के दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिस गेल और पूर्व कीवी विस्फोटक बल्लेबाज़ ब्रेंडन मैकलम के नाम है। गेल और मैकुलम दोनों ने ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 103 छक्के लगाए हैं, जबकि रोहित शर्मा के नाम 96 छक्के दर्ज हैं। ऐसे में इस सीरीज़ के दौरान खेले जाने वाले 3 टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 8 छक्के लगाते हुए रोहित शर्मा इस विश्व कीर्तिमान को भी अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेंगे।
#2 रनों के बादशाह बनने से रोहित बस 65 क़दम दूर
टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शायद ही कोई ऐसा रिकॉर्ड हो जिसपर रोहित शर्मा की नज़र न हो। हाल ही में उन्होंने सबसे ज़्यादा शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है, साथ ही साथ सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के विश्व कीर्तिमान से वह ज़्यादा दूर नहीं हैं। इसके साथ-साथ एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड रोहित शर्मा का इंतज़ार कर रहा है और पूरी उम्मीद है कि ये इंतज़ार ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर ख़त्म हो जाएगा।
सबसे ज़्यादा रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड अभी भी मार्टिन गप्टिल के नाम है जिन्होंने इस फ़ॉर्मेट में अब तक 2271 रन बनाए हैं। जबकि रोहित शर्मा के नाम क्रिकेट के सबसे छोटे फ़ॉर्मेट में फ़िलहाल 2207 रन हैं, यानी रोहित न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गप्टिल से महज़ 65 रन दूर हैं। जिस फ़ॉर्म में रोहित नज़र आ रहे हैं उसे देखते हुए मार्टिन गप्टिल का रिकॉर्ड इसी सीरीज़ में टूटना तय माना जा रहा है।
#3 सबसे ज़्यादा 50+ के वर्ल्ड रिकॉर्ड में कोहली-रोहित के बीच दिलचस्प होड़
एक रन मशीन है तो दूसरा रनों का बादशाह, जी हां बात हो रही है रोहित शर्मा और विराट कोहली की। बल्लेबाज़ी रिकॉर्ड की बात हो तो भला इन दोनों ही दिग्गजों का नाम न आना कैसे संभव हो सकता है, ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तो एक बेहद दिलचस्प लड़ाई इन दोनों के बीच भी टी20 सीरीज़ में देखने को मिलेगी।
दरअसल टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज़्यादा 50 या उससे ज़्यादा की पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। रोहित ने अब तक 19 बार 50 या उससे ज़्यादा रनों की पारी खेली है, जिसमें 4 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। मज़ेदार बात ये है कि रोहित के इस रिकॉर्ड को चुनौती दे रहे हैं कप्तान विराट कोहली, कोहली के नाम भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 18 बार 50 या उससे ज़्यादा रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। यानी इस सीरीज़ में जहां उप-कप्तान के सामने अपने इस रिकॉर्ड को क़ायम रखने की चुनौती होगी, तो कप्तान की नज़र इस रिकॉर्ड पर अपना नाम दर्ज करने की होगी।
#4 रोहित बना सकते हैं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में पहला दोहरा शतक
रोहित शर्मा, दाएं हाथ के इस क्लासिक बल्लेबाज़ ने सीमित ओवर क्रिकेट में एक अलग पहचान बना ली है। हाल ही में रोहित शर्मा ने विंडीज़ के ख़िलाफ़ लखनऊ में 111* रनों की पारी खेलने के साथ ही सबसे ज़्यादा शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। साथ ही साथ टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज़्यादा रनों का रिकॉर्ड भी अपने नाम करने से वह बस 65 रन ही दूर हैं।
रोहित ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 4 और घरेलू टी20 में 2 यानी टी20 फ़ॉर्मेट में कुल 6 शतक लगाए हैं। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ में रोहित के नाम पर चर्चा चल रही है कि क्या वह टी20 का पहला दोहरा शतक लगाएंगे। भला जिस खिलाड़ी के नाम वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक हों, तो फिर टी20 में वह इस कारनामे को दोहराने का सबसे बड़ा दावेदार कैसे नहीं होगा ?
#5 क्या विराट कोहली लगाएंगे टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अपना पहला शतक
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में से एक विराट कोहली, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जिस खिलाड़ी के नाम 62 शतक हों, जो वनडे क्रिकेट में 38 शतक लगाते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेहद क़रीब खड़ा हो, जिसने टेस्ट क्रिकेट में भी कई दिग्गजों को भी पीछे छोड़ते हुए 24 शतक लगा डाले हों। अगर उस खिलाड़ी के नाम टी20 अंतर्राष्ट्रीय में शतक न हो तो हैरत होना लाज़िमी है।
इसमें कोई शक़ नहीं है कि विराट कोहली मौजूदा दौर में ''लिविंग लिजेंड'' से कम नहीं हैं, बल्लेबाज़ी का कोई भी रिकॉर्ड उनसे अछूता नहीं लेकिन इसके बावजूद टी20 अंतर्राष्ट्रीय में उनके नाम शतक न होगा हैरान ज़रूर करता है। विराट कोहली ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 18 बार 50 का आंकड़ा पार किया है लेकिन कभी भी 90 से ऊपर नहीं गए, पर इस बार सभी को उम्मीद है कि क्रिकेट के इस सबसे छोटे फ़ॉर्मेट में भी कोहली शतकों का सूखा ख़त्म करेंगे और इस फ़ॉर्मेट का अपना पहला शतक ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर लगाएंगे।
#6 ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर लगातार दूसरी बार टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ जीतने का मौक़ा
भारत ने पिछली बार जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तो 5 मैचों की वनडे सीरीज़ में 1-4 से हार झेलनी पड़ी थी। फिर 3 मैचों की टी20 सीरीज़ में भी मेज़बानों को ही प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने कमाल कर दिखाया था और भारत ने 3-0 से कंगारुओं का उन्हीं के घर में सूपड़ा साफ़ कर दिया था। ये पहला मौक़ा था जब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास में किसी भी टीम ने उन्हें उन्हीं के घर में 3 या उससे ज़्यादा मैचों की सीरीज़ में (किसी भी फ़ॉर्मेट में) व्हाइटवॉश किया था।
अब भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास भी एक सुनहरा मौक़ा होगा, किसी भी टीम ने कंगारुओं को उन्हीं के घर में लगातार दो बार टी20 सीरीज़ में नहीं हराया है। अगर टीम इंडिया 21 नवंबर से शुरू हो रही 3 मैचों की इस टी20 सीरीज़ पर कब्ज़ा कर लेती है तो ये पहला मौक़ा होगा जब लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ में भारत को जीत मिलेगी।