#2 रनों के बादशाह बनने से रोहित बस 65 क़दम दूर
टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शायद ही कोई ऐसा रिकॉर्ड हो जिसपर रोहित शर्मा की नज़र न हो। हाल ही में उन्होंने सबसे ज़्यादा शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है, साथ ही साथ सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के विश्व कीर्तिमान से वह ज़्यादा दूर नहीं हैं। इसके साथ-साथ एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड रोहित शर्मा का इंतज़ार कर रहा है और पूरी उम्मीद है कि ये इंतज़ार ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर ख़त्म हो जाएगा।
सबसे ज़्यादा रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड अभी भी मार्टिन गप्टिल के नाम है जिन्होंने इस फ़ॉर्मेट में अब तक 2271 रन बनाए हैं। जबकि रोहित शर्मा के नाम क्रिकेट के सबसे छोटे फ़ॉर्मेट में फ़िलहाल 2207 रन हैं, यानी रोहित न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गप्टिल से महज़ 65 रन दूर हैं। जिस फ़ॉर्म में रोहित नज़र आ रहे हैं उसे देखते हुए मार्टिन गप्टिल का रिकॉर्ड इसी सीरीज़ में टूटना तय माना जा रहा है।