#3 सबसे ज़्यादा 50+ के वर्ल्ड रिकॉर्ड में कोहली-रोहित के बीच दिलचस्प होड़
एक रन मशीन है तो दूसरा रनों का बादशाह, जी हां बात हो रही है रोहित शर्मा और विराट कोहली की। बल्लेबाज़ी रिकॉर्ड की बात हो तो भला इन दोनों ही दिग्गजों का नाम न आना कैसे संभव हो सकता है, ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तो एक बेहद दिलचस्प लड़ाई इन दोनों के बीच भी टी20 सीरीज़ में देखने को मिलेगी।
दरअसल टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज़्यादा 50 या उससे ज़्यादा की पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। रोहित ने अब तक 19 बार 50 या उससे ज़्यादा रनों की पारी खेली है, जिसमें 4 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। मज़ेदार बात ये है कि रोहित के इस रिकॉर्ड को चुनौती दे रहे हैं कप्तान विराट कोहली, कोहली के नाम भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 18 बार 50 या उससे ज़्यादा रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। यानी इस सीरीज़ में जहां उप-कप्तान के सामने अपने इस रिकॉर्ड को क़ायम रखने की चुनौती होगी, तो कप्तान की नज़र इस रिकॉर्ड पर अपना नाम दर्ज करने की होगी।