#5 क्या विराट कोहली लगाएंगे टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अपना पहला शतक
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में से एक विराट कोहली, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जिस खिलाड़ी के नाम 62 शतक हों, जो वनडे क्रिकेट में 38 शतक लगाते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेहद क़रीब खड़ा हो, जिसने टेस्ट क्रिकेट में भी कई दिग्गजों को भी पीछे छोड़ते हुए 24 शतक लगा डाले हों। अगर उस खिलाड़ी के नाम टी20 अंतर्राष्ट्रीय में शतक न हो तो हैरत होना लाज़िमी है।
इसमें कोई शक़ नहीं है कि विराट कोहली मौजूदा दौर में ''लिविंग लिजेंड'' से कम नहीं हैं, बल्लेबाज़ी का कोई भी रिकॉर्ड उनसे अछूता नहीं लेकिन इसके बावजूद टी20 अंतर्राष्ट्रीय में उनके नाम शतक न होगा हैरान ज़रूर करता है। विराट कोहली ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 18 बार 50 का आंकड़ा पार किया है लेकिन कभी भी 90 से ऊपर नहीं गए, पर इस बार सभी को उम्मीद है कि क्रिकेट के इस सबसे छोटे फ़ॉर्मेट में भी कोहली शतकों का सूखा ख़त्म करेंगे और इस फ़ॉर्मेट का अपना पहला शतक ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर लगाएंगे।