#6 ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर लगातार दूसरी बार टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ जीतने का मौक़ा
भारत ने पिछली बार जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तो 5 मैचों की वनडे सीरीज़ में 1-4 से हार झेलनी पड़ी थी। फिर 3 मैचों की टी20 सीरीज़ में भी मेज़बानों को ही प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने कमाल कर दिखाया था और भारत ने 3-0 से कंगारुओं का उन्हीं के घर में सूपड़ा साफ़ कर दिया था। ये पहला मौक़ा था जब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास में किसी भी टीम ने उन्हें उन्हीं के घर में 3 या उससे ज़्यादा मैचों की सीरीज़ में (किसी भी फ़ॉर्मेट में) व्हाइटवॉश किया था।
अब भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास भी एक सुनहरा मौक़ा होगा, किसी भी टीम ने कंगारुओं को उन्हीं के घर में लगातार दो बार टी20 सीरीज़ में नहीं हराया है। अगर टीम इंडिया 21 नवंबर से शुरू हो रही 3 मैचों की इस टी20 सीरीज़ पर कब्ज़ा कर लेती है तो ये पहला मौक़ा होगा जब लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ में भारत को जीत मिलेगी।