ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज में खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। विराट कोहली ने जहां एक ओर आक्रामक रवैया अपना कर इस स्लेजिंग प्रकरण की शुरुआत की थी, अब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन इसे एक अलग ही अंदाज़ में आगे ले जा रहे हैं। वह विकेटों के पीछे से मज़ाकिया अंदाज़ में टिप्पणी कर खिलाड़ियों का ध्यान भटकाने की कोशिश करते नज़र आ रहे हैं। मैच के दूसरे दिन जहां उन्होंने रोहित शर्मा पर छक्का मारने को लेकर तंज कसा था, वहीं तीसरे दिन उन्होंने ऋषभ पंत पर भी मज़ाकिया लहजे में निशाना साधा है।हुआ यूं कि भारतीय टीम दूसरी पारी में 44 रन के स्कोर पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। हालांकि पहली पारी में 292 रन की बढ़त हासिल कर भारतीय खेमा दवाब से मुक्त था। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने युवा पंत को आउट कर भारतीय खेमे पर दवाब बनाना चाहा। ऐसे में अंतिम ओवरों में गेंदबाजी करने आये नाथन लियोन के ओवर में ऋषभ पंत को आउट करने का अवसर दिखा क्योंकि ये ऑफ स्पिनर पंत को इस दौरे पर चार बार आउट कर चुका है।इस दौरान टिम पेन को पंत का ध्यान भटकाने की सूझी। वहीं प्रसारक चैनल ने स्टम्प माइक की आवाज़ बढ़ा दी थी। टिम पेन पंत के कान के पास जाकर उन्हें याद दिलाने लगे कि धोनी के आने से वह वनडे टीम से बाहर हो चुके हैं, ऐसे में क्यों ना वह बीबीएल की टीम होबार्ट हरिकेन्स के लिए खेलकर अपनी छुट्टी बढ़ा सकते हैं। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने पंत को अपने घर पर ना केवल खाने के लिए भी दावत दी है बल्कि बच्चों को संभालने की भी जिम्मेदारी सौंप दी।"Big MS Dhoni is back in the one-day squad. We might this bloke down at the @BBLHurricanes."@tdpaine36 had a lot of fun with @RishabPant777 out in the middle 😂😂😂 pic.twitter.com/2WbivIuMWd— Telegraph Sport (@telegraph_sport) December 28, 2018स्टम्प माइक पर जो सुनाई पड़ रहा है, उसके अनुसार पेन ने पंत से कहा कि धोनी एकदिवसीय टीम में वापस आ गए हैं, इस सीजन हम पंत को हरिकेन में शामिल कर सकते हैं! हमें एक बल्लेबाज की जरुरत है। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया में तुम्हारी छुट्टियों में इजाफा होगा, होबार्ट भी एक अच्छा शहर है। तुम्हें समंदर किनारे एक अपार्टमेंट दिया जाएगा। अगर तुम्हें खाने पर बुलाये तो क्या तुम बच्चों को संभाल लोगे? मैं रात में पत्नी को फ़िल्म दिखाने ले जाऊंगा तो तुम बच्चों की जिम्मेदारी संभाल पाओगे? Get Cricket News In Hindi Here.