Rashid Khan on Glenn Maxwell: अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में रविवार को इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को सुपर 8 के अपने दूसरे मुकाबले में 21 रनों से शिकस्त दी। मुकाबले में अफगानिस्तान टीम ने कमाल का खेल दिखाया। हालांकि मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर टिक गए थे। उन्होंने चेज के दौरान शानदार अर्धशतक भी लगाया। मैक्सवेल जब तक क्रीज पर बने हुए थे अफगानिस्तान की चिंता बढ़ी हुई थी। मैच में जीत के बाद राशिद खान ने खुलासा करते हुए बताया कि वह ग्लेन मैक्सवेल की पारी से डर गए थे।
ग्लेन मैक्सवेल की पारी से डर गए थे राशिद खान
राशिद खान को ग्लेन मैक्सवेल की आज की पारी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की पारी याद दिला रही थी। ऐसे में राशिद के मन में डर था कि मैक्सवेल कहीं फिर से अफगानिस्तान के हाथ में आई जीत को छीन न ले। राशिद ने मैक्सवेल की आज की पारी और वनडे वर्ल्ड कप 2023 की पारी को याद करते हुए कहा, ‘हां मुझे लगता है कि अब मैं आराम से सो सकता हूं। लेकिन वह एक ऐसी रात थी जिसने मुझे सोने नहीं दिया। वह मैच मेरे दिमाग में बार-बार आ रहा था। मैच में 90 फीसदी हमारा पलड़ा भारी था लेकिन मैक्सी ने उस रात जिस तरह से खेला उसने मैच को हमसे दूर कर दिया। निश्चित रूप से उस रात मैं सो नहीं पाया और मुझे लगता है कि आज राज खुशी के कारण मैं सो नहीं पाऊंगा। पूरी टीम और पूरा देश खुश है।’
राशिद खान ने आगे कहा, ‘एक टीम और एक देश के तौर पर यह हमारे लिए बहुत बड़ी जीत है। यह द्विपक्षीय मैच नहीं है यह वर्ल्ड कप का मैच है और निश्चित तौर पर वर्ल्ड कप में आप सर्वश्रेष्ठ टीम को हराते हैं। यह एक बड़ी उपलब्धि है। वह 2021 टी20 वर्ल्ड कप के विजेता हैं इसलिए मुझे लगता है कि इस तरह की टीम को हराना आपको हमेशा बहुत ऊर्जा देता है और आपको सोने नहीं देता है।’
आपको बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल ने मैच में 41 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 59 रन की पारी खेली। वह जब तक क्रीज पर बने हुए थे ऑस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीद बंधी हुई थी। ग्लेन मैक्सवेल का विकेट मैच में गुलबदीन नैब ने झटका था।