आरोन फिंच ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया

Australia v England - T20I Series: Game 1
Australia v England - T20I Series: Game 1

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक नया आंकड़ा प्राप्त कर लिया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अपने 3000 रन पूरे किये। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के दौरान फिंच ने यह उपलब्धि हासिल की। वह ऐसा करने वाले दुनिया के छठे और ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज बन गए।

फिंच से पहले इस क्लब में रोहित शर्मा, विराट कोहली, मार्टिन गप्टिल, बाबर आज़म, पॉल स्टर्लिंग जैसे बल्लेबाज शामिल हैं। फिंच भी अब इन बल्लेबाजों के साथ शामिल हो गए हैं। इसके अलावा फिंच ने बतौर कप्तान इस प्रारूप में 2000 रन पूरे किये हैं। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान हैं।

पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम को पराजय का सामना करना पड़ा। फिंच के लिए भी मैच अच्छा नहीं रहा। वह 7 गेंदों का सामना कर महज 12 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इससे टीम के ऊपर निश्चित रूप से दबाव भी बढ़ा।

इससे पहले इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तूफानी प्रदर्शन किया। जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने कंगारू गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 132 रन जोड़े। बटलर ने 32 गेंदों में 68 रन बनाए। हेल्स ने 51 गेंदों में 84 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने धाकड़ 73 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों ने भी उचित योगदान दिया लेकिन आखिरी में सफल नहीं हुए। ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत के करीब जाकर हार गई। मेजबान टीम 9 विकेट पर 200 रन ही बना पाई।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma