इंग्लैंड (England) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे की शुरुआत धाकड़ की है। पहले ही टी20 मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से हरा दिया। इंग्लिश टीम ने सीरीज में भी बढ़त हासिल कर ली। आरोन फिंच (Aaron Finch) इस पराजय से निराश दिखाई दिए। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि मैं फिर से ओपनर के तौर पर खेलने वाला हूँ। प्रयोग के तौर पर कैमरन ग्रीन को खिलाया गया था।
फिंच ने कहा कि अच्छी पिच पर नाथन एलिस शानदार थे। उन्होंने पावरप्ले में दो अच्छे ओवर डाले। जब इंग्लैंड की टीम मजबूत हो रही थी तो एलिस ने डेथ में भी एक अच्छा ओवर डाला। एक समय लग रहा था कि हम जीत रहे हैं, हार निराश करने वाली है। चीजें हमारे पक्ष में नहीं गई। एलिस को लेकर फिंच ने कहा कि वह शानदार रहे हैं और जब भी मौका मिला है, उन्होंने डिलीवर किया है।
आरोन फिंच ने टॉप क्रम में वापस आने की बात कही। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज सीरीज और इस मैच में हमने प्रयोग किया था। टॉप ऑर्डर में वापस आऊंगा। आगामी वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए मैं वापसी शीर्ष क्रम में खेलूँगा।
गौरतलब है कि मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के लिए जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने पहले विकेट के लिए 132 रन जोड़े। हालांकि अन्य बल्लेबाज खास नहीं कर पाए। इंग्लिश टीम ने 6 विकेट पर 208 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
जवाब में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पीछा बेहतरीन तरीके से किया। लगभग हर बल्लेबाज ने जीत हासिल करने का प्रयास किया। डेविड वॉर्नर ने 73 रनों की पारी खेली। हालांकि उनका प्रयास भी जीत नहीं दिला पाया और कंगारू टीम 9 विकेट पर 200 रनों का स्कोर ही हासिल कर पाई।