ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच एशेज का पहला टेस्ट 8 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अभी तक 351 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 146-110 से आगे है और 95 मैच ड्रॉ हुए हैं।
इंग्लैंड की टीम इससे पहले 2017-18 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आई थी, जहाँ उन्हें 4-0 से हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद दोनों टीमों के बीच 2019 में इंग्लैंड में खेली गई एशेज सीरीज 2-2 से बराबर हुई थी।
AUS vs ENG पहले एशेज टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग XI
Australia
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), एलेक्स कैरी, डेविड वॉर्नर, उस्मान खवाजा, ट्रैविस हेड, मार्नस लैबुशेन, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन।
England
जो रुट (कप्तान), जोस बटलर (उप-कप्तान), डेविड मलान, रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, ओली पोप, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच।
मैच डिटेल
मैच - ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, पहला एशेज टेस्ट
तारीख - 8 दिसंबर 2021, 5.30 AM IST
स्थान - गाबा, ब्रिस्बेन
पिच रिपोर्ट
गाबा में पिच के मिज़ाज़ को देखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा। पहले खेलने वाली टीमों के लिए यहाँ जीत मुश्किल होती है और इस साल की शुरुआत में भारत ने भी चौथी पारी में 300 से ऊपर का लक्ष्य हासिल करके ऐतिहासिक जीत हासिल की थी।
AUS vs ENG पहले एशेज टेस्ट के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: जोस बटलर, एलेक्स कैरी, स्टीव स्मिथ, जो रुट, डेविड मलान, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स, मार्नस लैबुशेन, मार्क वुड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क
कप्तान - बेन स्टोक्स, उप कप्तान - मार्नस लैबुशेन
Fantasy Suggestion #2: जोस बटलर, एलेक्स कैरी, डेविड वॉर्नर, जो रुट, रोरी बर्न्स, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स, मार्नस लैबुशेन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोश हेज़लवुड, नाथन लायन
कप्तान - जो रुट, उप कप्तान - नाथन लायन