ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच एशेज का तीसरा बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में भी 275 रनों से जीत दर्ज करके सीरीज में 2-0 की मजबूत बढ़त ले ली है।
पहले दोनों टेस्ट में एकतरफा हार के बाद इंग्लैंड के लिए सीरीज में वापसी काफी मुश्किल है और ऑस्ट्रेलिया का सीरीज जीतना लगभग तय है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे, लेकिन तीसरे टेस्ट में उनकी वापसी हुई है।
AUS vs ENG तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग XI
Australia
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), एलेक्स कैरी, डेविड वॉर्नर, मार्नस लैबुशेन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, स्कॉट बोलैंड, कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन
England
जो रुट (कप्तान), जोस बटलर (उप-कप्तान), डेविड मलान, जैक क्रॉली, हसीब हमीद, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, ओली रॉबिंसन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, जैक लीच
मैच डिटेल
मैच - ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, तीसरा एशेज टेस्ट
तारीख - 26 दिसंबर 2021, 5 AM IST
स्थान - मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
पिच रिपोर्ट
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा। यहाँ 2020 में खेले गए आखिरी टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बाद में बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट से हराया था। पहले खेलने वाली टीम को पहली पारी में 350-400 के आसपास के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी।
AUS vs ENG तीसरे टेस्ट के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: जॉनी बेयरस्टो, एलेक्स कैरी, डेविड वॉर्नर, डेविड मलान, मार्नस लैबुशेन, जो रुट, बेन स्टोक्स, मिचेल स्टार्क, ओली रॉबिंसन, नाथन लायन, पैट कमिंस
कप्तान - मार्नस लैबुशेन, उप कप्तान - जो रुट
Fantasy Suggestion #2: एलेक्स कैरी, जोस बटलर, डेविड मलान, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, ट्रैविस हेड, जो रुट, मिचेल स्टार्क, मार्क वुड, नाथन लायन, पैट कमिंस
कप्तान - पैट कमिंस, उप कप्तान - स्टीव स्मिथ