ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच एशेज का चौथा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी में 5 जनवरी से खेला जाने वाला है। इस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम 3-0 से सीरीज में आगे चल रही है और मेजबान टीम ने तीनों टेस्ट मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। इसी वजह से एक बार फिर वो जीतने के प्रबल दावेदार होने वाले हैं।
दूसरी तरफ इंग्लैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही है और वो अपने कप्तान जो रूट पर काफी ज्यादा निर्भर करते हैं। उन्हें अगर यह मैच जीतना है तो निश्चित ही बल्ले के साथ अच्छा करना होगा।
AUS vs ENG के बीच चौथे Ashes टेस्ट के लिए प्लेइंग XI
Australia
डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, नाथन लायन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड।
England
हसीब हमीद, जैक क्रॉली, डेविड मलान, जो रूट, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन और जैक लीच।
मैच डिटेल
मैच - ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, चौथा एशेज टेस्ट
तारीख - 5 जनवरी, 2022, 5 AM IST
स्थान - सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
पिच रिपोर्ट
सिडनी में बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है और बल्लेबाजों की नजर यहां विशाल स्कोर खड़ा करने पर होगी। दोनों टीमों के लिए पहली पारी काफी ज्यादा अहम रहेगी और शुरुआत में तेज गेंदबाजों को भी पूरी मदद मिलने की संभावना है। मैच में स्पिनर्स का रोल काफी अहम साबित हो सकता है और इसी वजह से पहले बल्लेबाजी करना दोनों टीमों के लिए अच्छा विकल्प रह सकता।
AUS vs ENG के बीच चौथे Ashes टेस्ट के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: जोस बटलर, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, हसीब हमीद, जो रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क।
कप्तान - जो रूट, उपकप्तान - पैट कमिंस
Fantasy Suggestion #2: जोस बटलर, डेविड मलान, जो रूट, डेविड वॉर्नर, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, स्टुअर्ट ब्रॉड, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड और मार्क वुड।
कप्तान - मार्नस लैबुशेन, उपकप्तान - मिचेल स्टार्क