भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से 3 मैचों के टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। पहला मुकाबला कैनबरा में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी, इसलिए उनके हौंसले बुलंद होंगे। हालांकि दूसरी तरफ भारतीय टीम ने भी आखिरी वनडे जीतकर बेहतरीन वापसी की थी। यही वजह है कि ये टी20 सीरीज काफी रोमांचक रहने वाली है।
दोनों ही टीमें चाहेंगी कि वो ये टी20 सीरीज अपने नाम करें। इसकी दो प्रमुख वजहें हैं। पहला तो ये कि इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में कोई भी टीम ये नहीं चाहेगी कि वो श्रृखंला हारकर इस बड़ी टेस्ट सीरीज में जाए। अगर आप कोई सीरीज जीतकर किसी दूसरी श्रृंखला में जाते हैं तो फिर उससे आपका आत्मिश्वास काफी बढ़ जाता है।
ये भी पढ़ें: वनडे में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज
हालांकि अगर भारत या ऑस्ट्रेलिया किसीको भी टी20 सीरीज जीतनी है तो पहला मुकाबला जीतना काफी ज्यादा जरुरी हो जाता है। इसकी वजह ये है कि ये सीरीज सिर्फ 3 ही मैचों की है और पहला मैच जीतने के बाद चीजें आसान हो जाती हैं। भारतीय टीम के नजरिए से देखें तो वो भी पहला टी20 मुकाबला जीत सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि क्यों भारतीय टीम पहले मुकाबले में जीत हासिल कर सकती है।
3 कारण क्यों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला जीत सकती है
3.भारतीय गेंदबाजी में विविधिता
भारतीय टीम के पास टी20 सीरीज में गेंदबाजी के कई विकल्प हो जाएंगे। वॉशिंगटन सुंदर और दीपक चाहर के जुड़ने से टीम की गेंदबाजी और मजबूत हो जाएगी। वॉशिंगटन सुंदर की सबसे खास बात ये है कि वो पावरप्ले में भी गेंदबाजी कर सकते हैं।
अभी तक भारतीय टीम के पास ये विकल्प नहीं था। वहीं दीपक चाहर जैसे गेंदबाज भी अपनी स्विंग के जरिए ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। ऐसे में कप्तान कोहली के पास गेंदबाजी के ज्यादा विकल्प होंगे और वो अच्छी तरह से गेंदबाजों को रोटेट कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें: 3 ऐसे गेंदबाज जो अपने टेस्ट करियर के आखिरी सालों में जबरदस्त फॉर्म में रहे