AUS vs IND: 5 ऐसी बातें जिन्हें आपने अनदेखा कर दिया

Enter caption

#1. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन पारियों को घोषित करने वाली भारत पहली टीम बनी

Image result for India enforce Australia to follow on

मौजूदा समय में टेस्ट रैकिंग में नंबर एक पायदान पर काबिज़ भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में इस बात का प्रमाण दे दिया कि आखिर वह इस मुकाम क्यों हकदार हैं। पूरी सीरीज़ के दौरान ऑस्ट्रेलियन टीम के प्रदर्शन को देखा जाए तो वह भारतीय टीम को किसी भी तरह से चुनौती पेश नहीं कर सका।

ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टीम के लिए टेस्ट में जीत हासिल करना करना आसान काम नहीं रहा है, लेकिन इस बार भारतीय टीम ने सीरीज़ जीतकर इतिहास रच दिया। ऑस्ट्रेलियन तेज़ गेंदबाज़ो के सामने उन्हीं की पिचों में रन बनाना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए आसान काम नहीं है, पर कोहली ने मेलबर्न और सिडनी टेस्ट की पारियों को घोषित करके इसे गलत साबित कर दिया।

जिस कारण भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में तीन लगातार पारियां घोषित करने वाली पहली टीम बन गई हैं। कोहली की टीम ने सिर्फ टेस्ट सीरीज़ को अपने नाम पर नहीं किया बल्कि विरोधी टीम को इस बात का भी संदेश दिया हैं, कि उनकी आसपास भी नहीं हैं।

Quick Links