#2. कुलदीप यादव 5 विकेट हासिल करने वाले दूसरे विदेशी चाइनामैन गेंदबाज़ बने
कुलदीप यादव जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही धर्मशाला में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेला था। उस टेस्ट मैच में कुलदीप की स्पिन को समझना किसी भी कंगारू बल्लेबाज़ के लिए आसान काम नहीं दिख रहा था।
उसके बाद से इस चाइनामैन गेंदबाज़ के खिलाफ कोई भी बल्लेबाज़ आसानी से खेलते हुए नहीं दिखा। लिमिटेड ओवरों के क्रिकेट में कुलदीप ने खुद को साबित कर दिया है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्हें अभी पूरी तरह से अपने आप को साबित करना बाकी है। टेस्ट क्रिकेट में काफी कम मौके मिलने के बावजूद भी कुलदीप ने अपने प्रदर्शन से कभी निराश नहीं किया है।
भारतीय टीम के पास पहले से ही रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के रूप में शानदार स्पिनर टेस्ट क्रिकेट के लिए मौजूद हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर कुलदीप को अपना पहला टेस्ट खेलने का मौका सिडनी में मिला और उन्होंने इस बार भी किसी को निराश ना करते हुए ऑस्ट्रेलिया में दूसरे ऐसे बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर बने जिन्होंने एक पारी में 5 विकेट हासिल किए हैं।