AUS vs IND: 5 ऐसी बातें जिन्हें आपने अनदेखा कर दिया

Enter caption

#3. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जीतने वाली भारत पहली एशियाई टीम बनी

Image result for India vs Aus Test series win Virat Kohli

ऑस्ट्रेलिया का दौरा किसी भी टीम के लिए अभी तक आसान नहीं रहा है। टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर सीरीज़ जीतने के इरादे से तो जाती हैं, लेकिन उन्हें वहां से खाली हाथ ही लौटना पड़ता था। ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टीम के लिए क्रिकेट खेलने के साथ मानसिक रूप से मजबूत होना पड़ता था क्योंकि वह किसी भी टीम के साथ सीरीज़ शुरू होने से पहले मानसिक रूप से काफी दबाव बना देते थे।

भारतीय टीम ने इस बार टेस्ट सीरीज़ की काफी शानदार शुरूआत करते हुए एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में जीत हासिल करते सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। लेकिन कंगारू टीम ने पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शानदार वापसी करते सीरीज़ को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा दिया।

लेकिन कंगारू बल्लेबाज़ो के लिए भारतीय तेज़ गेंदबाज़ो का अपने ही पिचों पर सामना काफी मुश्किल दिख रहा था, जिस कारण बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल करके सीरीज़ में 2-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद सिडनी में खेले गए सीरीज़ के आखिरी टेस्ट मैच में बारिश के कारण ड्रॉ पर खत्म करना पड़ा और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में किसी भी एशियन टीम की पहली टेस्ट सीरीज़ जीत के साथ भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया। एशियन टीमों ने इससे पहले 31 टेस्ट सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया में खेली थी, जिसके बाद अब किसी टीम को पहली बार ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल हुई है।

Quick Links