#4. ऋषभ पंत इस कारनामे को करने वाले पहले विकेटकीपर बने
भारतीय टीम के लिए इस दौरे पर पहले विकेटकीपर के रूप में रिद्धिमान साहा ही पसंद थे, लेकिन उनके चोटिल होने के कारण वह इस दौरे पर ना जा सके और ऋषभ पंत को खेलने का मौका मिल गया।
पंत जो आक्रामक बल्लेबाज़ी करने करने के लिए पहचाने जाने जाते हैं, उनके लिए टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित करना काफी मुश्किल भरा काम था। इंग्लैंड के दौरे पर पंत ने अपना पहला शतक लगाकर सभी को काफी प्रभावित किया था, उसके बाद विंडीज़ के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में भी पंत ने काफी शानदार बल्लेबाज़ी की थी।
पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस 4 मैचो की टेस्ट सीरीज़ में जहां विकेट के पीछे 20 से अधिक शिकार किए तो वहीं पूरी सीरीज़ में 300 से अधिक रन भी बनायें जिस कारण वह ऐसा करने वाले किसी भी सीरीज़ में भारतीय टीम की तरफ से पहले विकेटकीपर बन गए, जो उनके टेस्ट करियर को देखते हुए काफी बड़ी बात हैं।