#5. पुजारा ने खेली सबसे अधिक गेंदे
विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ शुरू होने से पहले इस बात पर पूरा विश्वास था, कि उनके गेंदबाज़ शानदार प्रदर्शन करेंगे लेकिन टीम के बल्लेबाज़ो को लेकर थोड़ा संशय की स्थिति जरूर थी, क्योंकि इससे पहले दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के दौरे पर कोहली को छोड़कर कोई भी दूसरा भारतीय बल्लेबाज़ उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सका था।
लेकिन ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर चेतेश्वर पुज़ारा ने जिस तरह से बल्लेबाज़ी की उसकी तारीफ पूरे क्रिकेट जगत में हो रही हैं। पूरी सीरीज़ में पुज़ारा ने जहां सबसे अधिक रन बनाये हैं, वहीं उन्होंने इस सीरीज़ में राहुल द्रविड़ के एक सीरीज़ में सबसे अधिक गेंदे खेलने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।
पुज़ारा ने इस टेस्ट सीरीज़ में कुल 1258 गेंदे खेलकर द्रविड़ के 1203 गेंदो के रिकॉर्ड को पीछे छोड दिया हैं। जहां इस सीरीज़ में दूसरे बल्लेबाज़ पिच पर खड़े नहीं हो पा रहे थे, तो वहीं पुज़ारा बिल्कुल अलग ही बल्लेबाज़ साबित हुए जिस कारण उन्हें मैन ऑफ दी सीरीज़ का खिताब भी दिया गया।