पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल खड़े करते हुए अजिंक्य रहाणे को बेहतर बताया है। अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट करते हुए उन्होंने रहाणे को अच्छे स्वभाव वाला खिलाड़ी बताते हुए एक अच्छा कप्तान साबित होने की बात कही।
जॉनसन ने कहा कि रहाणे एक महान कप्तान साबित होंगे। उनका स्वाभाव प्रखर और प्रतिस्पर्धात्मक है। उनके पास अच्छी आक्रामकता के साथ शारीरिक भाषा है जो आने वाले युवा खिलाड़ियों के लिए एक बढ़िया उदाहरण बनेगी। इसके अलावा उन्होंने कोहली के बारे में भी एक कॉलम में लिखा था। उन्होंने कहा कि कोहली मैच के बाद मुकाबले के बारे में कुछ भी नहीं कहते और हाथ या आँख नहीं मिलाते, टिम पेन के साथ उन्होंने यह नहीं किया और मेरे लिए यह अपमान जैसा है। हमें सब कुछ सीखना जरूरी है।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है कि जॉनसन ने विराट कोहली को अपने शब्दों से निशाना बनाया हो, ऐसा पहले भी वे करते रहे हैं। शायद टीम इंडिया पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के उद्देश्य से पूर्व कंगारू खिलाड़ी ये बयानबाजी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम के पूर्व खिलाड़ी वर्तमान सदस्यों को समर्थन करने के लिए भारतीय टीम को निशाना बना सकते हैं और विराट कोहली अभी विश्व के शीर्ष और श्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरूआती 2 मैच पूरे हो चुके हैं। सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। एडिलेड में हुए पहले टेस्ट में भारतीय टीम को जीत मिली थी। दूसरा मैच पर्थ में खेला गया था जिसे मेजबान टीम ने जीतकर सीरीज में बराबरी की है। अगला टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 दिसम्बर से शुरू होगा। यह बॉक्सिंग डे टेस्ट है जो क्रिसमस के बाद खेला जाता है। देखना होगा इस बार मेजबान और मेहमान टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।
Get Cricket News In Hindi Here