AUS vs IND - अगर भारतीय टीम विराट कोहली के बिना ऑस्ट्रेलिया को हराती है तब ये काफी बड़ी जीत मानी जाएगी - माइकल क्लार्क

Nitesh
विराट कोहली
विराट कोहली

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद उपलब्ध नहीं रहेंगे और माइकल क्लार्क का मानना है कि टीम को उनकी कमी काफी खलने वाली है। क्लार्क के मुताबिक अगर विराट कोहली के बिना भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया तब ये काफी बड़ी जीत मानी जाएगी।

इंडिया टुडे पर माइकल क्लार्क ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर अपनी राय रखी। क्लार्क के मुताबिक भारत को कोहली की अनुपस्थिति में दो तरह से उनकी कमी खलने वाली है। एक तो कप्तानी और दूसरा बैटिंग। हालांकि भारतीय टीम में काफी टैलेंटेड खिलाड़ी हैं लेकिन कोहली की भरपाई कोई नहीं कर सकता है।

उन्होंने कहा "विराट कोहली के दो साइड हैं, एक कप्तान और दूसरा बैटिंग। अब सवाल ये है कि उनकी जगह बैटिंग कौन करेगा ? के एल राहुल काफी टैलेंटेड प्लेयर हैं इसमें कोई शक नहीं है। उनके पास यहां की परिस्थितियों का अनुभव भी है और वो पहले भी खेल चुके हैं। लेकिन विराट कोहली की जगह कभी भी कोई नहीं ले सकता है। मुझे अजिंक्य रहाणे भी काफी पसंद हैं। वो एक जबरदस्त प्लेयर हैं और उनकी कप्तानी भी शानदार है। वो काफी बेहतरीन रणनीति बनाते हैं और भारत के लिए अच्छी कप्तानी कर सकते हैं। आपको इस दौरे पर इतिहास बनाना होगा।"

अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे

भारतीय टीम को विराट कोहली की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया को हराना चाहिए - माइकल क्लार्क

क्लार्क के मुताबिक अगर भारत ने विराट कोहली की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया तब वो इस जीत को पूरे साल सेलिब्रेट कर सकते हैं।

उन्होंने कहा "अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में बिना विराट कोहली के हरा दें तो फिर वे इस जीत को पूरे साल सेलिब्रेट कर सकते हैं। ये फिर वाकई में एक अद्भुत जीत होगी।"

क्लार्क के मुताबिक भारतीय खिलाड़ियों को इसे एक चुनौती की तरह लेना चाहिए और वर्ल्ड क्रिकेट को दिखाना चाहिए कि वो बिना विराट कोहली के भी जीत सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में हार सकती है

Quick Links

Edited by Nitesh