पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि दूसरे टी20 मैच के दौरान हार्दिक पांड्या को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया जाना चाहिए। उनके मुताबिक हार्दिक पांड्या अच्छी फॉर्म में हैं और इसका फायदा उठाया जाना चाहिए।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 मुकाबले का प्रीव्यू किया। उन्होंने कहा कि वो बैटिंग ऑर्डर में बदलाव चाहते हैं। उनके मुताबिक हार्दिक पांड्या को संजू सैमसन या मनीष पांडे से पहले नंबर 5 पर बैटिंग करने के लिए भेजना चाहिए। उनके मुताबिक जो भी छठे नंबर पर बैटिंग करेगा उसके साथ ये सही नहीं होगा। आकाश चोपड़ा ने कहा,
छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या की बैटिंग एक सवालिया निशान है। मैं चाहता हूं कि वो नंबर 5 पर बैटिंग करें लेकिन जो भी छठे नंबर पर बैटिंग करेगा उसके साथ अन्याय होगा। चाहें फिर वो मनीष पांडे हों या फिर संजू सैमसन हों। हालांकि अगर आप हार्दिक पांड्या को छठे नंबर पर बैटिंग कराते हैं तो फिर उनका सही उपयोग नहीं हो पाएगा। क्योंकि वो जबरदस्त फॉर्म में हैं और बैटिंग ऑर्डर में उनको ऊपर नहीं भेजकर आप उसका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं।
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज का पहला मुकाबला जीत चुकी है और इसी वजह से उनका कॉन्फिडेंस ज्यादा अच्छा होगा। ऐसे में उनके पास ये मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करने का सुनहरा मौका रहेगा।
ये भी पढ़ें: AUS vs IND - 3 गलतियां जो भारत को दूसरे टी20 मुकाबले में नहीं करनी चाहिए
हार्दिक पांड्या के ऊपर बैटिंग में ज्यादा जिम्मेदारी दूसरे टी20 में रहेगी
पहला मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के पास अचानक से कई विकल्प बन गए हैं। हालांकि रविंद्र जडेजा के चोटिल होने से टीम को बड़ा झटका जरुर लगा है, लेकिन युजवेंद्र चहल ने कनकशन सब्सीट्यूट के तौर पर जिस तरह का प्रदर्शन पहले मुकाबले में किया था उससे कप्तान विराट कोहली ने राहत की सांस ली होगी। वहीं रविंद्र जडेजा की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या के ऊपर ज्यादा जिम्मेदारी आ जाएगी।