ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने उम्मीद जताई है कि वो भारत के खिलाफ "बॉक्सिंग-डे" टेस्ट मैच तक फिट हो जाएंगे। उन्होंने 26 दिसंबर से मेलबर्न में होने वाले टेस्ट मैच में खेलने की उम्मीद जताई है। इंजरी की वजह से वॉर्नर पहला मुकाबला नहीं खेल पाए थे और उन्होंने इसे काफी दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
डेविड वॉर्नर को भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान चोट लग गई थी। वो ग्रोइन इंजरी का शिकार हो गए थे। मेलबर्न टेस्ट मैच को लेकर ऑस्ट्रेलियन स्पोर्ट्स रेडियो नेटवर्क एसईएन से बातचीत में वॉर्नर ने कहा "एडिलेड टेस्ट मैच चोट की वजह से मैं नहीं खेल पाया और इससे मैं काफी निराश हूं। इतनी बड़ी सीरीज में एक टेस्ट मुकाबला मिस करना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। हालांकि मुझे पता है कि जो भी खिलाड़ी पहला मुकाबला खेल रहे हैं वो अपनी तरफ से पूरी कोशिश करने वाले हैं।"
ये भी पढ़ें: AUS vs IND - एडिलेड डे - नाईट टेस्ट मैच में शाम का समय काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा - विराट कोहली
डेविड वॉर्नर ने मेलबर्न टेस्ट मैच में खेलने को लेकर दी प्रतिक्रिया
मेलबर्न टेस्ट मैच में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और वॉर्नर का कहना है कि उन्होंने अपनी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया में तेजी लानी शुरु कर दी है। डेविड वॉर्नर ने कहा " उम्मीद करता हूं कि मैं ज्यादा टेंपो के साथ रनिंग करुं। मैं 14 किलोमीटर प्रति घंटे रनिंग कर रहा हूं लेकिन इसे मैं 26 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे करने की कोशिश करुंगा। अगले हफ्ते मेरी यही कोशिश रहेगी। अगर अगले हफ्ते तक मैं विकेटों के बीच में तेजी से दौड़ सकता हूं और ग्राउंड फील्डिंग कर सकूं तो फिर इस टेस्ट मुकाबले के लिए तैयार रहुंगा।"
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम टॉस जीतकर बैटिंग कर रही है।
ये भी पढ़ें: LPL 2020 - जाफना स्टैलिंस ने फाइनल में गाले ग्लैडिएटर्स को हराकर जीता पहले सीजन का खिताब