AUS vs IND - जो बर्न्स ने पृथ्वी शॉ को लेकर दिया अहम बयान

पृथ्वी शॉ पहले टेस्ट मैच में आउट होने के बाद
पृथ्वी शॉ पहले टेस्ट मैच में आउट होने के बाद

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स ने एडिलेड टेस्ट मैच की दूसरी पारी में नाबाद अर्धशतक लगाया। इस पारी के साथ उन्होंने अपने डूबते हुए करियर को बचाया। वहीं जो बर्न्स ने आउट ऑफ फॉर्म चल रहे भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जो बर्न्स से पूछा गया था कि वो पृथ्वी शॉ को क्या सलाह देना चाहेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि वो शॉ को फॉलो नहीं कर रहे हैं और इसी वजह से उन्हें कोई राय नहीं देंगे।

एएनआई से खास बातचीत में पृथ्वी शॉ को लेकर जो बर्न्स ने प्रतिक्रिया दी। उनसे पूछा गया कि वो पृथ्वी शॉ को क्या सलाह देंगे। इस पर बर्न्स ने कहा,

मैं उन्हें कोई सलाह नहीं दूंगा क्योंकि मैं उनके खिलाफ खेल रहा हूं। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वो बिल्कुल भी रन ना बनाएं। मुझे बिल्कुल भी नहीं पता कि वो किस फॉर्म में हैं। मैं उन्हें फॉलो नहीं कर रहा था। अगर वो भारत के लिए खेल रहे हैं तो निश्चित तौर पर एक क्वालिटी प्लेयर हैं। मैं शायद सीरीज खत्म होने के बाद ही उन्हें कोई सलाह दूंगा लेकिन पहले मैच के बाद नहीं।

ये भी पढ़ें: बड़ी उम्र में डेब्यू करके क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने वाले 3 खिलाड़ी

जो बर्न्स और पृथ्वी शॉ टेस्ट सीरीज से पहले खराब फॉर्म में थे

आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ और जो बर्न्स दोनों ही बल्लेबाजों का फॉर्म पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं चल रहा है और दोनों ही खिलाड़ियों के ऊपर तलवार लटक रही थी। पृथ्वी शॉ एडिलेड टेस्ट मैच की दोनों पारियों में फ्लॉप हो गए लेकिन जो बर्न्स ने दूसरी पारी नें नाबाद अर्धशतक लगाकर टीम में अपनी जगह बचा ली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: 3 महान क्रिकेटर जिन्होंने नाटकीय अंदाज में की थी भारतीय टीम में वापसी

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता