पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और भारतीय टीम के कप्तान रह चुके कपिल देव ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा और कपिल देव ने बताया है कि इस सीरीज को जीतने का मौका किस टीम के पास ज्यादा रहेगा। कपिल देव के मुताबिक मेजबान टीम का पलड़ा भारतीय टीम के मुकाबले थोड़ा भारी रहेगा।
कपिल देव इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से एक वर्चुअल सेशन में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने घर में खेल रही है और इसी वजह से उनका पलड़ा भारी रहेगा। उन्होंने कहा,
निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। वे अपने घरेलू मैदान में खेल रहे हैं। अगर भारतीय टीम पिंक बॉल टेस्ट मैच इंडिया में ही खेल रही होती तो मैं कहता कि 80 प्रतिशत मुकाबला हमारे पक्ष में है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक कई डे-नाईट टेस्ट मुकाबले खेले हैं और उन्हें परिस्थितियों के बारे में ज्यादा अच्छी तरह से पता है।
ये भी पढ़ें: AUS vs IND - सुनील गावस्कर के मुताबिक ऋद्धिमान साहा की जगह ऋषभ पंत को पहले टेस्ट मैच में जगह मिलेगी
कपिल देव के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कंडीशंस के बारे में ज्यादा बेहतर पता है
कपिल देव के मुताबिक भारत के पास बेहतरीन तेज गेंदबाजी अटैक है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कंडीशंस के बारे में उनसे ज्यादा पता है। उन्होंने कहा,
हमारे पास भले ही एक बेहतरीन तेज गेंदबाजी आक्रमण है लेकिन उन्हें हमारे तेज गेंदबाजों से ज्यादा कंडीशंस के बारे में पता है। ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर गेंदबाजी करने के हमारे गेंदबाज आदी नहीं हैं। कभी - कभी वे शॉर्ट गेंदबाजी भी करने लगते हैं। सबसे जरुरी है कि अपनी पेस और स्ट्रेंथ के हिसाब से गेंदबाज की जाए।
आपको बता दें कि भारतीय टीम पहली बार ऑस्ट्रेलिया में कोई डे-नाईट टेस्ट मैच खेलेगी। इससे पहले उन्होंने अभी तक सिर्फ एक ही बार डे-नाईट मुकाबला खेला है और वो भी भारत में बांग्लादेश के खिलाफ था। हालांकि कंगारु टीम अपने देश में पिंक बॉल से कई मुकाबले खेल चुके हैं।
ये भी पढ़ें: AUS vs IND - अगर कैमरन ग्रीन ने फिटनेस टेस्ट पास किया तो वो भारत के खिलाफ अपना डेब्यू करेंगे - जस्टिन लैंगर