IPL 2020 के बाद भारतीय ख़िलाड़ी ऑस्ट्रलियाई दौरे के लिए रवाना होंगे। इस दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20, एकदिवसीय व टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। सबसे पहले दोनों टीमों के बीच 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी। उसके बाद 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज और अंत में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। भारतीय टीम ने पिछले दौरे पर इतिहास रचते हुए टी20 सीरीज ड्रॉ कराई, तो एकदिवसीय व टेस्ट सीरीज को भारत ने अपने नाम किया था। हाल फ़िलहाल में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन होने वाला है। एक स्पोर्ट्स वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीमों में कुछ नए चेहरे देखने को मिल सकते है।
वनडे टीम में किन खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है उनपर एक नजर:
ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ विराट कोहली और चयन समिति साथ मिलकर वनडे टीम में जबरदस्त खिलाड़ियों का चयन करना चाहेंगे। सूत्रों के अनुसार दिल्ली के लिए बेहतरीन खेल दिखा रहे ऑलराउंडर अक्षर पटेल की टीम में लम्बे समय बाद वापसी हो सकती है, उन्हें कुलदीप यादव के स्थान पर जगह दी जा सकती है। तेज गेंदबाजी का जिम्मा युवा तेज गेंदबाजों को दिया जा सकता है, जिसमें नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और खलील अहमद का नाम शामिल है। स्पिन डिपार्टमेंट युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुन्दर और अक्षर पटेल के हाथों में होगा। विकेटकीपर के रूप में शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल व युवा ऋषभ पंत मौजूद होंगे। विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन के कन्धों पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी साथ ही मनीष पांडे, श्रेयर अय्यर और हार्दिक पांड्या को भी टीम में शामिल किया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की संभावित एकदिवसीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुन्दर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, खलील अहमद।