AUS vs IND - भारत के खिलाफ दूसरे वनडे से बाहर हो सकते हैं मार्कस स्टोइनिस

मार्कस स्टोइनिस
मार्कस स्टोइनिस

ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। स्टोइनिस सिडनी में खेले गए पहले वनडे मैच में गेंदबाजी करते वक्त चोटिल हो गए थे और इसके तुरंत बाद वो मैदान से बाहर चले गए थे। ऐसे में अब उनके दूसरे वनडे में खेलने पर भी संशय की स्थिति बरकरार है।

भारतीय पारी के दौरान मार्कस स्टोइनिस अपना 7वां ओवर डाल रहे थे लेकिन उस ओवर में दो ही गेंद फेंकने के बाद उन्हें दिक्कत हुई और वो मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने उनका ओवर पूरा किया। Cricket.com.au की खबर के मुताबिक मार्कस स्टोइनिस को लेफ्ट साइड में दर्द हो रहा है और स्कैन के बाद ही पता चल पाएगा की उनकी इंजरी कितनी गहरी है।

अगर मार्कस स्टोइनिस दूसरे वनडे मुकाबले से बाहर होते हैं तो फिर उनकी जगह कैमरन ग्रीन या फिर मोइसिस हेनरिक्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। ये दोनों खिलाड़ी भी बेहतरीन ऑलराउंडर हैं।

ये भी पढ़ें: 3 बड़े बदलाव जो पिछले 25 सालों में भारतीय टीम में आए

स्टीव स्मिथ ने दी मार्कस स्टोइनिस की चोट को लेकर प्रतिक्रिया

पैट कमिंस और मार्कस स्टोइनिस
पैट कमिंस और मार्कस स्टोइनिस

62 गेंद पर शानदार शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ ने भी स्टोइनिस की चोट को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मुझे स्टोइनिस की चोट के बारे में अभी तक कुछ नहीं पता है, क्योंकि मैं उनसे मिला नहीं। उम्मीद करता हूं कि वो ठीक होंगे। हालांकि अगर वो पूरी तरह फिट नहीं रहते हैं तो फिर उनकी जगह किसी दूसरे को लेनी होगी। किसी ऐसे प्लेयर को आना होगा जो बॉलिंग भी करता हो और शायद कैमरन ग्रीन वो खिलाड़ी हों।

स्टीव स्मिथ ने कैमरन ग्रीन की काफी तारीफ की और कहा कि उन्होंने शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और वो एक बेहतरीन टैलेंट हैं। स्मिथ ने कहा कि इस वनडे मैच से पहले नेट्स में मैंने उनकी गेंदों का सामना किया था और ये पहली बार था जब मैंने उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखा। वो एक अच्छे खिलाड़ी हैं और अगर उन्हें मौका मिलता है तो फिर उसका पूरा फायदा उन्हें उठाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: जो रूट ने भारत के खिलाफ सीरीज को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता