ऑस्ट्रेलियाई टीम के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन ने डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति में ओपनिंग करने की इच्छा जाहिर की है। वॉर्नर चोट की वजह से सीरीज के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं और लैबुशेन ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वो बाकी बचे मुकाबलों में ओपनिंग की जिम्मेदारी उठा सकते हैं।
सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में मार्नस लैबुशेन ने कहा "भारत के खिलाफ वनडे सीरीज की जीत में उनका अहम योगदान था और उनका चोटिल होना हमारे लिए अच्छी बात नहीं है। हालांकि इससे किसी दूसरे बल्लेबाज को टॉप ऑर्डर में अपनी स्किल दिखाने का मौका मिलेगा। अगर मुझसे भी ओपन करने को कहा जाता है तो फिर मैं जरुर इस जिम्मेदारी को निभाना चाहुंगा। हालांकि अभी हमें देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट क्या फैसला लेती है।"
आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के बचे हुए 1 मैच और टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। सिडनी में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते वक्त वो चोटिल हो गए थे और इसके तुरंत बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। अब खबर आ रही है कि उनकी चोट गहरी है और वो सीरीज के बाकी बचे मैचों में नहीं खेल पाएंगे। डार्सी शॉर्ट को उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में हार सकती है
डेविड वॉर्नर चोट की वजह से बचे हुए एक वनडे और टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे
वहीं तेज गेंदबाज पैट कमिंस को भी ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने वनडे के बचे हुए एक मैच और टी20 सीरीज के तीनों मैचों से आराम दिया है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने दोनों खिलाड़ियों को लेकर कहा "पैट कमिंस और डेविड वॉर्नर टेस्ट सीरीज के लिए काफी अहम होंगे। वॉर्नर अभी अपनी फिटनेस पर काम करेंगे जबकि पैट कमिंस को हमने इसलिए रेस्ट दिया है ताकि उनका वर्कलोड अच्छी तरह से मैनेज हो सके और वो पूरे समर सीजन फिजिकली और मेंटली फिट रहें। हमारी प्राथमिकता यही है कि ये दोनों खिलाड़ी सबसे बड़ी और अहम टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार रहें। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स की वजह से ये सीरीज और भी अहम हो जाती है।"