भारत के युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे लेफ्ट ऑर्म पेसर खलील अहमद काफी प्रभावित हैं। खलील अहमद के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत में टी नटराजन की काफी अहम भूमिका रही।
टी नटराजन ने कैनबरा में अपना वनडे डेब्यू किया था और 2 विकेट लेकर भारतीय टीम की जीत में अपना अहम योगदान दिया था। वनडे के बाद टी20 सीरीज के तीनों मैचों में भी नटराजन ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया। उन्होंने 3 मुकाबलों में 6 विकेट लेकर भारत की सीरीज में 2-1 से जीत में अहम भूमिका अदा की।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में खलील अहमद ने टी नटराजन को लेकर कहा " टी नटराजन ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने अपनी बॉलिंग में काफी कंट्रोल दिखाया और वो उन प्लेयरों में से रहे जिन्होंने भारत की जीत में अपनी अहम भूमिका अदा की। टीम की जीत में उनका योगदान काफी बढ़िया रहा। इसीलिए हार्दिक पांड्या ने कहा कि टी नटराजन मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड डिजर्व करते हैं। नटराजन और मैंने सनराइजर्स हैदराबाद में एक साथ खेला है और वो काफी प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं। मैं उनके लिए काफी खुश हूं।"
ये भी पढ़ें: पार्थिव पटेल ने सौरव गांगुली और अनिल कुंबले को महान कप्तान बताया
टी20 सीरीज में मिली जीत से टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का कॉन्फिडेंस बढ़ेगा - खलील अहमद
खलील अहमद के मुताबिक टी20 सीरीज में मिली जीत से भारतीय टीम का कॉन्फिडेंस काफी बढ़ गया होगा और इससे आगामी टेस्ट सीरीज में उन्हें काफी मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा "भारतीय टीम इस सीरीज में काफी कॉन्फिडेंस में दिखी। हमने वनडे सीरीज जरुर गंवाई लेकिन तीसरा मुकाबला जीता और इससे टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया। वहां से हमारा एक मोमेंटम बन गया। टेस्ट सीरीज से पहले ये जीत टीम को काफी कॉन्फिडेंस देगी।
ये भी पढ़ें: यूएस ओपन टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल