AUS vs IND - विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी का रिकॉर्ड

Nitesh
विराट कोहली
विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां पर उन्हें वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज खेलनी है। सबसे पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसका आगाज 27 नवंबर से होगा। भारतीय टीम को 4 टेस्ट मैच भी इस दौरान खेलने हैं और वो चाहेंगे कि पिछली बार की तरह इस बार भी कंगारू टीम को परास्त करें।

हालांकि कप्तान विराट कोहली केवल पहले टेस्ट मैच तक ही टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे। अपने पहले बच्चे के जन्म की वजह से वो वापस इंडिया लौट आएंगे। उनकी अनुपस्थिति में बाकी बचे टेस्ट मैचों में कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे। निश्चित तौर पर उन बचे हुए 3 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम को विराट कोहली की कमी खलने वाली है। पिछले दौरे पर उनकी कप्तानी में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी और वो ये कारनामा करने वाले पहले एशियाई कप्तान भी बने थे।

विराट कोहली की भूमिका इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काफी अहम रहने वाली है। ऐसे में हम आपको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी कप्तानी के रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे। टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली का रिकॉर्ड कंगारू टीम के खिलाफ उतना अच्छा नहीं है लेकिन वनडे में उन्होंने कई बेहतरीन पारियां उनके खिलाफ खेली हैं। इस दौरे पर वो अपने आंकड़ों को और बेहतर करना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिनका यह शायद आख़िरी ऑस्ट्रेलियाई दौरा हो सकता है

तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली की कप्तानी के आंकड़े

विराट कोहली
विराट कोहली

टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली की कप्तानी के आंकड़े

मैच - 9, जीते-4, हारे-3, जीत का प्रतिशत-44.44, कितने सीरीज में कप्तानी की - 2, कितने सीरीज जीते-2।

वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली की कप्तानी के आंकड़े

मैच - 17, जीते-11, हारे-6, जीत का प्रतिशत-64.70, कितने सीरीज में कप्तानी की - 3, कितने सीरीज जीते-2।

टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली की कप्तानी के आंकड़े

मैच - 8, जीते-2, हारे-4, जीत का प्रतिशत-25, कितने सीरीज में कप्तानी की - 3, कितने सीरीज जीते-1, कितने सीरीज हारे-1, कितने सीरीज ड्रॉ हुए - 1।

ये भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं

Quick Links