ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हर डिपार्टमेंट में बेहतर खेल दिखाया और भारतीय गेंदबाजों ने अच्छे एरिया में गेंदबाजी नहीं की।
मैच के बाद कप्तान कोहली ने कहा कि मेजबान टीम ने हमें पूरी तरह से मात दे दी। उनकी बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों लाजवाब रही और कंडीशंस का भी उन्होंने फायदा उठाया। कोहली के मुताबिक
उन्होंने हमें बिल्कुल भी मैच में आने का मौका नहीं दिया। हमारी गेंदबाजी काफी खराब रही और अच्छे लेंथ पर हमने गेंद नहीं डाली। ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग काफी मजबूत है और उन्हें यहां की परिस्थितियों के बारे में भी अच्छी तरह से पता है। रन चेज की अगर बात करें तो हमें लगातार बाउंड्री लगानी थी क्योंकि एक या दो विकेट जल्दी-जल्दी गिरने पर रन रेट काफी ऊपर चला जाता। मैदान में जितने चांस उन्होंने बनाए बेहतरीन फील्डिंग के जरिए उसे पकड़ा भी। इससे काफी फर्क पड़ा।
ये भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर वनडे और टी20 सीरीज से बाहर, डार्सी शॉर्ट को किया गया शामिल
विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी को लेकर भी दिया बयान
विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या से गेंदबाजी कराने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
हार्दिक गेंदबाजी करने के लिए तैयार थे। उनसे बस एक-दो ओवर करवाने की मंशा थी लेकिन उन्हें गेंदबाजी करने में दिक्कत नहीं महसूस हुई और उन्होंने कुछ ओवर और किये।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज हार चुकी है। उन्हें दूसरे मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 389/4 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 338/9 का स्कोर ही बना सकी और लगातार पांचवें वनडे में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया ने वनडे में भारत के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया और पिछले मैच के रिकॉर्ड को ही तोड़ा। ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती पांच बल्लेबाजों ने 50 से ऊपर का स्कोर बनाया।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में हार सकती है