AUS vs IND - विराट कोहली ने हवा में डाइव लगाकर पकड़ा जबरदस्त कैच

Nitesh
विराट कोहली
विराट कोहली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में पहला टेस्ट मुकाबला खेल जा रहा है। भारत के पहली पारी के 244 रनों के जवाब में मेजबान टीम इस वक्त मुश्किल स्थिति में दिख रही है। भारतीय टीम ने अभी तक बेहतरीन बॉलिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट चटका दिए हैं। वहीं इसी दौरान टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक शानदार कैच भी पकड़ा।

रविचंद्रन अश्विन इस मुकाबले में अभी तक बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के सबसे अहम खिलाड़ी स्टीव स्मिथ का विकेट निकाला। उन्होंने स्मिथ को चकमा देकर स्लिप में अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद अश्विन ने ट्रैविस हेड को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर पवेलियन भेजा। इसी दौरान कप्तान कोहली के एक जबरदस्त कैच के जरिए अश्विन ने अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे कैमरन ग्रीन का भी विकेट चटकाया।

विराट कोहली ने अश्विन की गेंद पर पकड़ा शानदार कैच

भारतीय टीम अभी तक इस मुकाबले में दो कैच टपका चुकी है। सबसे पहले जसप्रीत बुमराह ने बाउंड्री लाइन पर कैच छोड़ा और उसके बाद पृथ्वी शॉ ने मार्नस लैबुशेन का आसान सा कैच टपका दिया लेकिन अश्विन की गेंद पर विराट कोहली ने कोई गलती नहीं की। 41वें ओवर की तीसरी गेंद पर कैमरन ग्रीन ने जोर से शॉट खेला। अश्विन की ये गेंद थोड़ा छोटी थी और ग्रीन उसे बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाना चाहते थे। उन्होंने जोर से शॉट लगाया लेकिन मिड ऑन पर खड़े विराट कोहली ने हवा में डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ लिया और इसके साथ ही कैमरन ग्रीन की पहली टेस्ट पारी का अंत भी हो गया।

ये भी पढ़ें: पहली पारी में रन आउट की वजह से विराट कोहली दूसरी पारी में शतक बना सकते हैं - अतुल वासन

भारतीय टीम ने अभी तक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया है। गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए हैं और इसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कभी सहज नहीं नजर आए। सभी गेंदबाजों ने अभी तक बेहतरीन गेंदबाजी की है।

ये भी पढ़ें: शोएब अख्तर ने मोहम्मद आमिर के रिटायरमेंट को लेकर दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया

Quick Links

Edited by Nitesh