ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने तीसरे और अंतिम वनडे मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) को 25 रनों से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से जीत हासिल कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 विकेट पर 267 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम अंतिम ओवर में 242 रनों के स्कोर पर सिमट गई।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और कीवी गेंदबाजों ने इस निर्णय को सही साबित कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर जोश इंगलिस 10 और आरोन फिंच 5 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी की। इस बीच दोनों ने अर्धशतक पूरे कर लिए और लैबुशेन 52 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि स्मिथ दूसरे छोर पर टिके रहे। उन्होंने एलेक्स कैरी के साथ मिलकर एक और भागीदारी की। स्मिथ अपना शतक पूरा करने के बाद 105 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने। कैरी 42 रन बनाकर नाबाद रहे। कैमरन ग्रीन ने भी नाबाद 25 रन बनाए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 267 रन बनाए। कीवी टीम के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके।
जवाब में खेलते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिन एलेन और डेवोन कॉनवे ने धाकड़ बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। कॉनवे 21 और एलेन 35 रन बनाकर आउट हो गए। केन विलियमसन 27 और टॉम लैथम 10 रन बनाकर आउट हुए तब स्थिति खराब हुई। बाद में ग्लेन फिलिप्स और नीशम ने पारी को संभाला। दोनों ने क्रमशः 47 और 36 रन बनाए। मिचेल सैंटनर भी 30 रन बनाकर आउट हो गए। अंततः कीवी टीम लक्ष्य से दूर रह गई और एक गेंद शेष रहते 242 रन बनाकर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। सीन एबोट और कैमरन ग्रीन ने भी 2-2 विकेट झटके।