ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ में होने वाले तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में नहीं खेलेंगे। उन्हें इस मैच से आराम दिया गया है। हालांकि वो सिडनी में शेफील्ड शील्ड मैच में हिस्सा जरुर लेंगे।
सिडनी मार्निंग हेराल्ड की खबर के मुताबिक पैट कमिंस न्यू साउथ वेल्स की तरफ से सिडनी में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में हिस्सा लेंगे। इस मैच में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे कई और दिग्गज खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों के मद्देनजर ये सभी खिलाड़ी इस मैच में हिस्सा लेंगे। इसके बाद ब्रिस्बेन में एक कैंप लगेगा जहां सभी खिलाड़ी इकट्ठा होंगे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि टेस्ट मैच की तैयारी और रिकवरी के लिए कमिंस को आराम दिया गया है। हमें अभी काफी क्रिकेट खेलनी है और कमिंस लगातार खेल रहे हैं। इसलिए हमने फैसला किया कि वो पर्थ में होने वाला मुकाबला नहीं खेलेंगे। पहले भी इसी तरह हम कई खिलाड़ियों को आराम दे चुके हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की प्राथमिकता यही है कि सभी खिलाड़ी पूरी तरह फिट रहें।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, स्टीव स्मिथ की जबरदस्त पारी
लैंगर ने आगे कहा कि इस वक्त हम काफी बढ़िया क्रिकेट खेल रहे हैं। टी20 में मेरा मानना है कि आपकी गेंदबाजी और फील्डिंग काफी मायने रखती है। हम अपने गेंदबाजी विभाग को और मजबूत करना चाहते हैं। हम भाग्यशाली हैं कि जो ऑस्ट्रेलियाई टीम में इतने सारे बेहतरीन गेंदबाज हैं। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में 1-0 से आगे है। सीरीज का तीसरा मैच शुक्रवार को पर्थ में खेला जाएगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।