AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, स्टीव स्मिथ की जबरदस्त पारी

स्टीव स्मिथ ने नाबाद 80 रन बनाए (फोटो- ट्विटर)
स्टीव स्मिथ ने नाबाद 80 रन बनाए (फोटो- ट्विटर)

ऑस्ट्रेलिया ने कैनबरा में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस लक्ष्य को 18.3 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। स्टीव स्मिथ को उनकी 80 रनों की नाबाद पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज फखर जमान सिर्फ 2 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद 29 के स्कोर पर हैरिस सोहेल भी 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यहां से कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 33 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। रिजवान 14 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 70 के स्कोर पर आसिफ अली (4 रन) का भी विकेट पाकिस्तान ने गंवा दिया। कप्तान बाबर आजम एक छोर पर टिके रहे और 38 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली। जब लगा कि वो अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक ले जाएंगे तभी डेविड वॉर्नर के एक बेहतरीन थ्रो पर वो रन आउट हो गए। हालांकि इफ्तिकार अहमद ने सिर्फ 34 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 62 रन बनाकर टीम को 150 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

ये भी पढ़ें: बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहले टी20 मुकाबले का नहीं निकला नतीजा

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 48 रन तक 2 विकेट गंवा दिए। डेविड वॉर्नर 20 और कप्तान आरोन फिंच 17 रन ही बना सके। हालांकि दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने सिर्फ 51 गेंद पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 80 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिला दी। सीरीज का अगला मैच शुक्रवार को खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोर:

पाकिस्तान: 150/6

ऑस्ट्रेलिया: 151/3

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता