ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच आज से मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू हुआ। दूसरे टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में सिर्फ 189 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन स्टंप्स के समय तक 45/1 का स्कोर बना लिया था और अभी पहली पारी में 144 रन पीछे हैं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही लंच तक उनके चार विकेट गिर चुके थे। पहले सत्र के बाद स्कोर 24 ओवर में 58/4 था। कप्तान डीन एल्गर 26, सारेल एरवी 18, थ्यूनिस डी ब्रुइन 12 और टेम्बा बावुमा 1 रन बनाकर आउट हुए। लंच के बाद 67 के स्कोर पर खया जोंडो भी सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए।
यहाँ से मार्को जानसेन ने काइल वेरेन के साथ टीम को संभाला और छठे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी निभाई। चाय के समय तक दोनों ने टीम को 51 ओवर में 144/5 के स्कोर तक पहुंचा दिया था। मार्को जानसेन ने 59 और काइल वेरेन ने 52 रनों की पारी खेली। हालाँकि चाय के बाद कैमरन ग्रीन ने पारी में 5 विकेट लेकर चौंकाया और दक्षिण अफ्रीका के आखिरी 5 विकेट सिर्फ 10 रनों के अंदर गिर गए। ग्रीन के अलावा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने दो और नाथन लायन एवं स्कॉट बोलैंड ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही और 21 के स्कोर पर उस्मान ख्वाजा सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। हालाँकि इसके बाद डेविड वॉर्नर (32*) और मार्नस लैबुशेन (5*) ने टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अभी तक एकमात्र विकेट कगिसो रबाडा ने लिया है।
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम बड़ी बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी, वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम इस उम्मीद में होगी कि मेजबान भी पहली पारी में जल्द ऑल आउट हो जाए।