ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन मेजबानों ने अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के 189 के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन स्टंप्स के समय तक 386/3 का स्कोर बना लिया था। डेविड वॉर्नर ने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाया और जो रुट के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने।
पहले दिन के स्कोर 45/1 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को 75 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा और मार्नस लैबुशेन 14 रन बनाकर रन आउट हो गए। यहाँ से डेविड वॉर्नर ने स्टीव स्मिथ के साथ टीम को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 239 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाकर टीम को 300 के पार पहुंचाया।
डेविड वॉर्नर ने 100वें टेस्ट में 25वां शतक लगाया और चाय के बाद तीसरे सत्र में अपना तीसरा दोहरा शतक भी पूरा किया। हालाँकि 200 के स्कोर पर वॉर्नर रिटायर्ड हर्ट हो गए। उससे पहले 314 के स्कोर पर स्टीव स्मिथ 85 रन बनाकर आउट हुए थे और शतक से चूक गए थे। वॉर्नर के 329 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होने के बाद 363 के स्कोर पर कैमरन ग्रीन (6) भी रिटायर्ड हर्ट हो गए।
स्टंप्स के समय ट्रैविस हेड 48 और एलेक्स कैरी 9 रन बनाकर नाबाद थे। ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 197 रनों की हो गई है और तीसरे दिन वह इस बढ़त को 300 के ऊपर पहुंचाना चाहेंगे। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द ऑल आउट करना चाहेगी, नहीं तो उनके ऊपर पारी की हार का खतरा बढ़ जाएगा।
गौरतलब है कि ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को दो दिन के अंदर 6 विकेट से हराया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी।