AUS vs SA: दक्षिण अफ्रीका की दूसरी टेस्ट में भी करारी हार, ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज 

Australia v South Africa - Second Test: Day 4
Australia v South Africa - Second Test: Day 4

मेलबर्न में खेले गए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (AUS vs SA) के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 182 रनों से हरा दिया। चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 68.5 ओवर में 204 के स्कोर पर सिमट गई। टीम के लिए टेम्बा बवुमा ने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वो हार नहीं टाल पाए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है और 14 सालों में पहली बार अपने घर पर प्रोटियाज टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को शानदार दोहरे शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

तीसरे दिन के स्कोर 15/1 से आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका 47 के स्कोर पर लगा और ओपनर सारेल एरवी 21 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने। थ्यूनिस डी ब्रुइन भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 28 रन बनाकर 57 के स्कोर पर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर कैच आउट हुए। 65 के स्कोर पर खया जोंडो भी 1 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। यहाँ से टेम्बा बवुमा और काइल वेरेन ने पारी को संभाला और अर्धशतकीय साझेदारी की। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने लंच तक 41 ओवर में 120/4 का स्कोर बना लिया था।

Australia v South Africa - Second Test: Day 4
Australia v South Africa - Second Test: Day 4

लंच के बाद काइल वेरेन 30 रन बनाकर बोलैंड का शिकार बने और दक्षिण अफ्रीका ने 128 के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट गंवाया। 144 के स्कोर पर मार्को जानसेन 5 और 174 के स्कोर पर केशव महाराज 13 रन बनाकर आउट हुए। बवुमा अर्धशतक जड़ने में सफल रहे लेकिन नाथन लियोन की गेंद पर एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में 65 रन बनाकर 176 के स्कोर पर आउट हुए। कगिसो रबाडा भी 3 रन बनाकर चलते बने। आखिर में लुंगी एनगीडी ने कुछ बड़े शॉट खेले लेकिन 19 रन बनाकर स्टीव स्मिथ की गेंद पर बोल्ड हो गए और ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज कर ली। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने नाथन लियोन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किये।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 189 पर सिमट गई थी, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर के दोहरे शतक और एलेक्स कैरी के शतक की बदौलत 575/8 का विशाल स्कोर बनाया था और 386 रनों की बढ़त प्राप्त की थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now