AUS vs SA: ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर की गलती से दक्षिण अफ्रीका को मिले 5 पेनल्टी रन, वीडियो में देखें कहाँ हुई चूक ?

Neeraj
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रा रहा
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रा रहा

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला गया जो कि ड्रॉ पर समाप्त हुआ। तीन मैचों की सीरीज को मेजबानों ने 2-0 से अपने नाम किया। तीसरा मुकाबला खराब रोशनी और बारिश की वजह से प्रभावित हुआ और कंगारू टीम दक्षिण अफ्रीकी टीम का क्लीन स्वीप नहीं कर पाई। इस बीच मैच के पांचवें दिन मैदान पर एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (Alex Carey) की एक गलती की वजह से दक्षिण अफ्रीका को 5 पेनल्टी रन मिले।

मैच के आखिरी दिन 94वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान ट्रैविस हेड गेंदबाजी कर रहे थे। हेड की एक गेंद काफी नीची रही जिस पर साइमन हार्मर पूरी तरह से बीट हो गए, वहीं गेंद कैरी की टांगों के बीच में से निकलकर पीछे जमीन पर रखे उनके हेलमेट से टकराई। आईसीसी के नियमों के चलते, दक्षिण अफ्रीका को इसके बदले में 5 पेनल्टी रन मिले।

यहाँ देखें पूरा वीडियो:

इस घटना के बाद, गेंदबाज और विकेटकीपर दोनों मुस्कुराते हुए नजर आये। Cricket.com.au ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है जो काफी वायरल हो रहा है।

स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा ने जड़े शतक

गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, स्टीव स्मिथ (104) और उस्मान ख्वाजा (195*) की शतकों की बदौलत अपनी पहली पारी 475/4 के स्कोर पर घोषित कर दी थी। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम अपनी पहली पारी में 255 रनों पर सिमट गई और मेजबानों ने उन्हें फॉलोऑन खेलने का न्यौता दिया। मेजबानों को पारी से मैच जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 220 रनों के अंदर ऑलआउट करना था लेकिन अंतिम दिन दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 106 रन बना लिए थे। इस वजह से मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now