ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़ दिया। डेविड वॉर्नर का ये 100वां टेस्ट मुकाबला है और उन्होंने शतक लगाकर इसे काफी यादगार बना दिया। ये वॉर्नर का टेस्ट क्रिकेट में 25वां शतक है।
इस मुकाबले से पहले डेविड वॉर्नर के फॉर्म पर काफी सवाल उठाए जाने लगे थे और उनके संन्यास तक की भी बातें होने लगी थीं। हालांकि वॉर्नर ने अपने बल्ले से सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। उन्होंने बॉक्सिंड डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपना शतक पूरा किया। वॉर्नर के इस शानदार शतक को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतक्रियाएं आ रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
डेविड वॉर्नर के जबरदस्त शतक को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट मैच में क्या जबरदस्त वापसी की है।
कभी भी इस खिलाड़ी को नजरंदाज मत कीजिए। वॉर्नर ने 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाया, क्या जबरदस्त लम्हा है। एक बेहतरीन पारी।
100वें टेस्ट मैच में शतक लगाना वाकई में काफी खास है।
डेविड वॉर्नर क्रिकेट इतिहास के सिर्फ दूसरे ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने 100वें टेस्ट में शतक और 100वें वनडे में भी शतक लगाया होगा। क्या जबरदस्त रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम किया है।
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर ने बॉक्सर वाला परफॉर्मेंस दिया है। उन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाया और उम्मीद है कि वो दोहरा शतक भी लगाएंगे।
डेविड वॉर्नर एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपने 100वें वनडे और 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाया हो। इसके अलावा उन्होंने अपने शतकों के सूखे को भी खत्म किया। जबरदस्त पारी वॉर्नर ने खेली है।
जब भी आप वॉर्नर को नजरंदाज करते हैं वो और मजबूती से उभरकर सामने आते हैं। वो एक फाइटर हैं।
डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में 8 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वर्तमान प्लेयर्स में वो सबसे अंडरेटेड खिलाड़ी हैं।
Edited by सावन गुप्ता