ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (AUS vs SA) सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। यह टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है और फाइनल की दौड़ को देखते हुए काफी अहम है।
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभी तक 98 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 52-26 से आगे है, वहीं 20 मैच ड्रॉ हुए हैं। इस टेस्ट सीरीज में घरेलू परिस्थितियों के कारण मेजबान ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रह सकता है।
AUS vs SA के बीच पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों की संभावित XI
Australia
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, ट्रैविस हेड, माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, नाथन लायन
South Africa
डीन एल्गर (कप्तान), काइल वेरेन, टेम्बा बावुमा, सारेल एरवी, रसी वैन डर डुसेन, थ्यूनिस डी ब्रुइन, मार्को जानसेन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगीडी, केशव महाराज
मैच डिटेल
मैच - Australia vs South Africa, पहला टेस्ट
तारीख - 17 दिसंबर 2022, 5.30 AM IST
स्थान - गाबा, ब्रिस्बेन
पिच रिपोर्ट
गाबा में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकती हैं। यहाँ शुरुआत में पिच से तेज़ गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है, लेकिन बाद में बल्लेबाजी करना आसान हो सकता है। पहली पारी में खेलने वाली टीम 400 से ऊपर का स्कोर बनाकर दबाव बनाने का प्रयास करेगी।
AUS vs SA के बीच पहले टेस्ट के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: एलेक्स कैरी, डीन एल्गर, रसी वैन डर डुसेन, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, ट्रैविस हेड, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, पैट कमिंस, नाथन लायन
कप्तान - मार्नस लैबुशेन, उपकप्तान - ट्रैविस हेड
Fantasy Suggestion #2: एलेक्स कैरी, डीन एल्गर, रसी वैन डर डुसेन, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, ट्रैविस हेड, मार्को जानसेन, माइकल नेसर, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगीडी, मिचेल स्टार्क
कप्तान - स्टीव स्मिथ, उपकप्तान - कगिसो रबाडा