पैट कमिंस ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मिली जबरदस्त जीत को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
Australia v South Africa - Second Test: Day 3
Australia v South Africa - Second Test: Day 3

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम (Australia Cricket Team) के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में मिली जबरदस्त जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है और ये काफी शानदार है। कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को एक पारी और 182 रनों से हरा दिया। साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 189 और दूसरी पारी में सिर्फ 204 रन बनाकर सिमट गई। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में ही 8 विकेट पर 575 रन बनाकर बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी। प्रोटियाज टीम कभी भी मुकाबले में नहीं दिखी और उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच सिडनी में खेला जाएगा।

ये काफी स्पेशल जीत है - पैट कमिंस

इस जीत के बाद कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मैच के बाद कहा,

साउथ अफ्रीका के साथ हमारे मुकाबले काफी रोमांचक होते हैं। हमने उनके खिलाफ अपने होम सीरीज में 20 साल से जीत हासिल नहीं की थी और इसी वजह से ये काफी स्पेशल है। मेरे हिसाब से वॉर्नर और स्मिथ ने जिस तरह की बल्लेबाजी की वो काफी शानदार थी। इसके अलावा मिचेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन ने भी इंजरी के बावजूद बेहतरीन खेल दिखाया। वॉर्नर काफी शानदार थे। ये उनका 100वां टेस्ट मैच था और उनके अंदर एक अलग तरह की एनर्जी देखी जा सकती थी। एलेक्स कैरी की बात करें तो उन्होंने टेस्ट टीम में अपनी जगह बना ली है और बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में शतक लगाना काफी खास है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now